Advertisement Carousel

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कचना से मिली दवा की शिकायत, CGMSC ने वितरण और उपयोग पर लगाया रोक

रायपुर, 03 नवंबर 2025/

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कचना ने सीजीएमएससी को पत्र लिखकर मेटफॉर्मिन 500mg + ग्लैमपिराइड 2mg सस्टेन्ड रिलीज़ टैबलेट के एक बैच की टैबलेट के स्ट्रिप से निकलने पर टूटने की शिकायत की थी।

इस पत्र के मिलते ही सीजीएमएससी ने इस दवा पर तत्काल प्रभाव से उपयोग और वितरण पर रोक लगाई गई है। साथ ही, उपलब्ध स्टॉक को आवश्यक कार्रवाई के लिए दवा गोदामो को वापस भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

सीजीएमएससी की तरफ से कहा गया है कि अस्पतालों में केवल अच्छी और गुणवत्ता युक्त दवाइयां ही उपलब्ध कराई जाएं इसलिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसको लेकर सीजीएमएससी द्वारा नियमित तौर पर दवाइयों की गुणवत्ता जांच की जाती है।

error: Content is protected !!