Advertisement Carousel

बिलासपुर रेल हादसा — सरकार और रेलवे एक्शन में, फिर क्यों? सही मौत की जानकारी दबाई जा रही

बिलासपुर में भीषण रेल हादसा — कोरबा-बिलासपुर मेमू ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 10 की मौत, महिला ड्राइवर समेत कई घायल | सीएम ने किए राहत के निर्देश, ₹5 लाख मुआवजा घोषित | रेलवे ने भी बढ़ाई सहायता राशि


बिलासपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार दोपहर दिल दहला देने वाला रेल हादसा हुआ। कोरबा से बिलासपुर आ रही मेमू लोकल ट्रेन गतौरा स्टेशन के पास खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मेमू का इंजन और पहला डिब्बा पूरी तरह पिचक गया। हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें महिला लोको पायलट भी शामिल हैं, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।


हादसा मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मेमू लोकल ने गतौरा स्टेशन का सिग्नल शूट कर दिया और सीधे मालगाड़ी के ब्रेक वैगन से जा टकराई। टक्कर के बाद डिब्बों में यात्री फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए कटर मशीन और जेसीबी की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया।


घटना के बाद रेल प्रशासन और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारी, स्थानीय प्रशासन, EMRT (इमरजेंसी मेडिकल रिस्पॉन्स टीम) और EMT (इमरजेंसी मेडिसिन टीम) मौके पर पहुंच गईं। घायलों को सिम्स और अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। NDRF की टीम भी राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।


मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हादसे पर गहरा शोक जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा —
“बिलासपुर के पास ट्रेन दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद है। जिला प्रशासन और रेलवे टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ है।”
सीएम ने बिलासपुर कलेक्टर से जानकारी लेकर हरसंभव राहत कार्य के निर्देश दिए और देर शाम मुआवजे की घोषणा की।


मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख
घायलों को ₹50 हज़ार की आर्थिक सहायता
घायलों के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ हालात पर नजर रखे हुए है।


उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने फोन पर रेलवे अधिकारियों और जिला प्रशासन से बातचीत कर बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। अरुण साव ने कहा कि,
“यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और बचाव दल पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं। जल्द ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी।”

इस बीच रेल प्रशासन ने भी अनुग्रह राशि की घोषणा की है —
मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख
गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख
सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख
रेल प्रशासन ने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) से हादसे की विस्तृत जांच कराई जाएगी, ताकि दुर्घटना के कारणों की गहन पड़ताल हो सके और भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।


यात्रियों और परिजनों की सहायता के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
चांपा – 8085956528
रायगढ़ – 9752485600
पेंड्रा रोड – 8294730162
कोरबा – 7869953330
उसलापुर – 7777857338


फिलहाल कटनी-बिलासपुर और रायगढ़-बिलासपुर रेल मार्ग पूरी तरह बाधित हैं। कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। प्रशासन ने यात्रियों से वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था अपनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!