बिलासपुर, 5 नवम्बर।
बिलासपुर स्टेशन के पास सोमवार देर शाम हुई भीषण रेल दुर्घटना में अब तक 11 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 20 यात्री घायल हैं। यह हादसा मालगाड़ी और मेमू लोकल ट्रेन के डिरेलमेंट के कारण हुआ था।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने मंगलवार को बुलेटिन नंबर-05 जारी करते हुए हादसे से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए थे और सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
घायल यात्रियों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। रेलवे ने बताया कि सभी को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और विशेषज्ञ चिकित्सक लगातार उपचार की निगरानी कर रहे हैं।
रेल प्रशासन ने राहत स्वरूप प्रत्येक घायल को ₹50,000 की त्वरित अनुग्रह सहायता राशि प्रदान की है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सभी अस्पतालों से सतत संपर्क बनाए रखा गया है और प्रत्येक प्रभावित यात्री के लिए चिकित्सा, परिवहन एवं आवश्यक सहयोग सुनिश्चित किया जा रहा है।
वरिष्ठ रेल अधिकारी लगातार स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हर संभव प्रयास जारी है।
