सूरजपुर। जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां परिजन जिस बेटे का क्रियाकर्म कर रहे थे, वही बेटा अचानक जिंदा घर लौट आया। इस नज़ारे को देखकर परिवार और गांव के लोग सन्न रह गए।
जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार को मानपुर थाना क्षेत्र के एक कुएं में पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में सूचना भिजवाई। इस बीच, चंदरपुर (ढुंढरा) निवासी पुरुषोत्तम के परिवार तक यह खबर पहुंची।
दरअसल, दो दिन पहले ही पुरुषोत्तम लापता हो गया था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।
सूचना मिलते ही परिवार ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त अपने बेटे पुरुषोत्तम के रूप में कर दी। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया, और पुलिस की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
लेकिन, इसी दौरान जब घर पर क्रियाकर्म का कार्यक्रम चल रहा था, तभी रिश्तेदारों ने बताया कि पुरुषोत्तम तो उनके घर पर जिंदा मौजूद है। यह सुनकर परिवार के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। कुछ ही देर में जब पुरुषोत्तम वाकई घर पहुंचा, तो सभी लोग उसे देखकर दंग रह गए।
मां मानकुंवर और परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जिस बेटे के लिए वे शोक मना रहे थे, वही उनके सामने जीवित खड़ा था। क्षेत्र में यह घटना अब चर्चा का विषय बनी हुई है।
इधर पुलिस के सामने अब कुएं में मिले अज्ञात शव की पहचान एक नई पहेली बन गई है। पुलिस का कहना है कि मृतक के कपड़े और अन्य सामग्री सुरक्षित रखी गई है, जिनके आधार पर शव की पहचान की जाएगी। यदि परिजन दावा करेंगे, तो कब्र से शव निकलवाकर डीएनए जांच भी कराई जा सकती है।
