Advertisement Carousel

‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पर भाजपा का विशेष आयोजन, 7 से 26 नवम्बर तक चलेंगे विविध कार्यक्रम : नंदन जैन


रायपुर। बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित राष्ट्रभावना से ओतप्रोत गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी देशभर में विशेष आयोजन करने जा रही है। प्रदेश में यह आयोजन 7 से 26 नवम्बर तक चलेगा।

इस दौरान सेमिनार, प्रदर्शनी, साहित्यिक प्रतियोगिताएँ, सोशल मीडिया अभियान और सामूहिक गायन जैसे विविध कार्यक्रम होंगे। यह जानकारी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ‘वंदे मातरम्’ कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी नंदन जैन ने दी।

जैन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 7 नवम्बर को प्रदेशभर में ‘वंदे मातरम्’ के वाचन से होगा। सभी जिलों, शैक्षणिक संस्थानों और संगठनात्मक इकाइयों में सामूहिक रूप से इस गीत का गायन किया जाएगा। इस अवसर पर ‘स्वदेशी संकल्प पत्र’ का भी पाठ किया जाएगा।


कार्यक्रम का प्रारूप
राजधानी रायपुर में 7 नवम्बर को इनडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में भव्य आयोजन होगा। इस कार्यक्रम के प्रभारी विधायक पुरंदर मिश्रा एवं महापौर मीनल चौबे हैं।

बिलासपुर के स्टेडियम में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू मुख्य अतिथि होंगे। यहाँ कार्यक्रम की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल व महापौर पूजा विधानी को सौंपी गई है।


अम्बिकापुर के पी.जी. कॉलेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे। यहाँ भाजपा प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी व महापौर मंजुला भगत प्रभारी रहेंगे।


जगदलपुर के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी टाउनहॉल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम होगा। इस आयोजन के प्रभारी कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप व महापौर संजय पाण्डेय हैं।


दुर्ग के बीआईटी कॉलेज सभागार में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम मुख्य अतिथि रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की जिम्मेदारी जितेंद्र वर्मा व महापौर अलका बाघमार को दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!