रायपुर/बीजापुर। बीजापुर जिला अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन के बाद मरीजों में संक्रमण फैलने के मामले ने स्वास्थ्य विभाग को हिला दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य आयुक्त ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है।
गठित समिति में डॉ. निधि अग्रवाल, डॉ. महेश सामल और डॉ. शशि अग्रवाल को शामिल किया गया है। समिति को तीन दिन के भीतर पूरी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने घटना को गंभीर लापरवाही मानते हुए निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं।
सूत्रों के अनुसार, आंखों के ऑपरेशन के बाद कई मरीजों की आंखों में संक्रमण फैलने की शिकायतें सामने आईं, जिसके बाद सभी प्रभावित मरीजों को रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में रेफर किया गया है। फिलहाल सभी मरीजों का उपचार जारी है और उनकी हालत पर चिकित्सक लगातार नजर रखे हुए हैं।
स्थानीय स्तर पर इस घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिले में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में नाराज़गी भी देखने को मिल रही है।
