Advertisement Carousel

नंदनवन का गौरव लौटेगा: ₹100 करोड़ के प्लान को स्वीकृति, विधायक मूणत की पहल पर वन मंत्री कश्यप ने लिया जायजा



​​रायपुर,
राजधानी रायपुर के सबसे पुराने और भावनात्मक रूप से जुड़े पर्यटन स्थल नंदनवन को एक नया जीवन देने की तैयारी शुरू हो गई है। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश मूणत की विशेष पहल पर आज वन मंत्री केदार कश्यप ने नंदनवन परिसर का विस्तृत दौरा किया। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारियों ने नंदनवन के चरणबद्ध पुनर्निर्माण के लिए तैयार किए गए तकरीबन ₹100 करोड़ के विस्तृत प्लान को मंत्री महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया।

​इस दौरान, मंत्री श्री कश्यप और विधायक श्री मूणत ने स्थानीय नागरिकों और आस-पास के ग्रामवासियों से भी चर्चा की। नागरिकों ने अपनी पुरानी यादों को साझा करते हुए नंदनवन को जल्द से जल्द विकसित करने की मांग की, जिस पर मंत्री ने आश्वस्त किया कि उनके सुझावों को पुनर्निर्माण योजना का अभिन्न अंग बनाया जाएगा।


​प्रस्तुत प्लान का मुख्य उद्देश्य नंदनवन की सघन हरियाली और नैसर्गिक सुंदरता को बनाए रखते हुए उसे आधुनिक सुविधाओं से लैस करना है। योजना में शामिल हैं:

​टॉय ट्रेन का परिचालन: बच्चों के लिए पूरे परिसर में एक मनोरंजक और सुगम टॉय ट्रेन चलाने की व्यवस्था।


​उत्तम कैफेटेरिया सुविधा: परिवार के साथ आने वाले आगंतुकों के लिए उच्च गुणवत्ता की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु अत्याधुनिक और सुविधाजनक कैफ़ेटेरिया का निर्माण।


​सुंदर लाइटिंग और वॉकवे: शाम के समय परिसर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आकर्षक लाइव लाइटिंग की व्यवस्था करना और सुगम पैदल पथ (Walkways) विकसित करना।

केदार कश्यप ने कहा की “विजन डॉक्यूमेंट के अनुरूप कार्य हो” ​योजना का अवलोकन करने के बाद, वन मंत्री केदार कश्यप ने अधिकारियों को इसे एक विजन डॉक्यूमेंट मानकर कार्य करने का निर्देश दिया।


​”इसका निर्माण चरणबद्ध रूप से (Phase-wise) किया जाए।

अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल इसका विस्तृत पीपीटी प्रेजेंटेशन तैयार करें, और सबसे महत्वपूर्ण, स्थानीय निवासियों से विधिवत सुझाव लें। नंदनवन का क्रियान्वयन इस प्रकार हो कि यह बच्चों के मनोरंजन की उत्तम व्यवस्था, उत्तम खाद्य सामग्री, और नौका विहार जैसी सभी सुविधाओं के साथ एक आदर्श पारिवारिक गंतव्य बन सके। अधिकारी जल्द ही प्लान और बजट में प्रावधान की आवश्यकता बताएं। राज्य शासन इस महत्वाकांक्षी परियोजना में सभी आवश्यक सहयोग करेगी।”

विधायक राजेश मूणत ने कहा की यह जनभावनाओं से जुड़ा स्थल है, विस्तृत डीपीआर बने


​रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने जोर देकर कहा कि नंदनवन केवल एक पार्क नहीं, बल्कि नगर वासियों की जनभावनाओं से जुड़ा एक महत्वपूर्ण केंद्र है।


​”नंदनवन पिछले तकरीबन 40 से 45 वर्षों से नगर वासियों के घूमने का एक उत्तम स्थल रहा है। यह नगर निगम रायपुर की सीमा के ठीक बाजू स्थित सघन हरियाली से भरा एक बहुत ही सुंदर और महत्वपूर्ण स्थान है। मेरी ओर से यह सुझाव है कि परियोजना के क्रियान्वयन में किसी भी कमी से बचने के लिए इसका एक विस्तृत और त्रुटिहीन डीपीआर (Detailed Project Report) तत्काल बनाया जाए। इस पहल से पूरे क्षेत्र में पर्यटन और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।”


​वन विभाग के वरिष्टम अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि मंत्री और विधायक के निर्देशानुसार, शीघ्र ही विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!