Advertisement Carousel

बेबी आइकॉन 2018 के ग्रैंड फिनाले में होंगी ZTV की अफसर बिटिया फेम मिताली नाग

अंबिकापुर / देश के मशहूर कलाकारा जीटीव्ही की अफसर बिटिया फेम मिताली नाग अंबिकापुर आ रही है।

31 मार्च 2018 को बेबी आइकॉन 2018 के ग्रैंड फिनाले में मिताली नाग शिरकत कर रही है। इसकी जानकारी ब्रदर इवेंट की ओर से आकाश गुप्ता, तफसील हसन और ए.आर.क्रियेशन अंकुश रॉय ने देते हुए बताया की डेस्टिनी इवेंट्स मुम्बई-नागपुर डायरेक्टर देवेश पिल्ले के सौजन्य से सूरजपुर सरगुजा और कोरिया मे बेबी आइकॉन 2018 इवेंट का आयोजन किया गया है जिसमें 5 से 12 साल के बच्चों का फैशन व टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किय़ा जा रहा है।

इस प्रतियोगिता मे बच्चों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण बालीवुड मराठी फिल्म इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर और मिस इंडिया २०१7 रनरअप और साथ ही मिस्टर महाराष्ट्रा २०१७ के विनर द्वारा दिया जा रहा है, साथ ही स्टाइलिंग, ग्रुमिन्ग, ड्रेसिंग इत्यादि चीजें बच्चे सीखेंगे। पद्मावती फिल्म प्रोडक्शन वो अपनी आने वाली फिल्म में बेबी आइकॉन के विजेता को लेंगे।

बेबी आइकॉन की टीम में इलेक्ट्रानिक मिडिया पार्टनर छतीसगढ़ फटाफट न्यूज, पेन इंडिया Genxsentinel News, अग्रवाल फ्लेक्स एण्ड प्रिंटर्स, एजुकेशनल पार्टनर नाइसटेक कम्प्यूटर एजुकेशन, साउंड पार्टनर महाकाल साउंड, फोटोग्राफी पार्टनर – जायसवाल फोटोस् हैं। अंबिकापुर आने की जानकारी खुद अफसर बिटिया यानी की मिताली नाग ने एक वीडियो शूट कर के दी है।

आयोजन में भाग लेने के लिए आप और से इन नम्बरों पर संपर्क कर सकते है।
आकाश गुप्ता -8878878852,
अंकुश रॉय -7000243117,
तफसील हसन-8319087571,
विशाल गुप्ता-9131528338

error: Content is protected !!