दिल्ली / लालू प्रसाद को बड़ा झटका, चारा घोटाले के चौथे मामले में लालू प्रसाद दोषी करार, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र बरी। तीन मामलों में पहले ही दोषी करार दिए जा चुके हैं लालू प्रसाद।
चारा घोटाले के चौथे मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया है और बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र को बरी कर दिया है। चारा घोटाले के दुमका कोषागार से तीन करोड़ तेरह लाख रुपये की अवैध निकासी से जुड़े मामले में रांची के सीबीआई जज शिवपाल सिंह की विशेष अदालत ने फैसला टाल दिया था।
सीबीआई जज ने पहले इस फैसले की तारीख 15 मार्च तय की थी, लेकिन लालू की तरफ से दायर की गई याचिका के कारण फैसला टल गया। लालू फिलहाल रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं। गौरतलब है कि आरजेडी सुप्रीमो को चारा घोटाले के तीन मामलों में पहले ही दोषी करार दिया जा चुका है।