Monday, March 17, 2025
Uncategorized जब सीडी लहराने वाले चेहरे एक तो बनाने वाले...

जब सीडी लहराने वाले चेहरे एक तो बनाने वाले चेहरे भी समान ही होंगे, अंतागढ़ सीडी की भी सीबीआई जांच हो: सुब्रत डे

-

00 मंत्री पर बात आयी तो सीबीआई, हम मांग कर रहे हैं, अब तक सीबीआई जांच क्यों नहीं
00 छत्तीसगढ़ के एक नेता ने कांग्रेस पार्टी को सीडी पार्टी बना दिया है
00 दिल्ली में सीडी बनवाते हैं और छत्तीसगढ़ में बजाते हैं
00 सीडी के बल पर सीढ़ी चढ़ने का घिनौना खेल

रायपुर / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारी अंतागढ़ सी डी बार – बार लहरा कर जनता को दिग्भ्रमित करते है, शायद कांग्रेस के डूबते जहाज को अब सिर्फ सीडी के भरोसे ही राजनीती चल रही है। अतः राज्य शासन को चाहिए अंतागढ़ सी डी की भी सी.बी.आई से जांच कराई जाये ताकि उसके षयंतकारी बेनकाब हो जब सी डी लहराने वाले चेहरे एक है तो बनाने वाले भी समान चेहरे ही होंगे।

पूर्व में राज्य कैबिनेट द्वारा अश्लील सीडी की सीबीआई जांच के फैसले के बाद विधायक अमित जोगी ने अंतागढ़ टेपकांड की फ़र्ज़ी सीडी की भी सीबीआई से जांच कराने की अपनी मांग दोहराई थी ,साथ ही कहा था कि अश्लील सीडी कांड में जिन लोगों का नाम सामने आया है, उनका नाम अंतागढ़ फर्जी सीडी मामले में भी आया था। इसलिए अंतागढ़ फर्जी सीडी की भी जांच करायी जानी चाहिए। अमित जोगी ने कहा था कि हम कईयों बार सीबीआई से जांच की मांग कर चुके हैं, विधानसभा में भी हमने अंतागढ़ टेप की सीबीआई से जांच कराने का प्रस्ताव रखा था। जोगी ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि जब सरकार के मंत्री पर बात आयी तो सरकार ने तत्काल सीबीआई से जांच कराने का निर्णय ले लिया वहीँ अंतागढ़ की फर्जी सीडी की जांच नहीं करायी गयी। साफ़ है कि सत्ता और विपक्ष दोनों नहीं चाहते थे अंतागढ़ की फर्जी सीडी का सच जनता के सामने आये।

अश्लील सीडी मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि सीबीआई समयबद्ध और गहन जांच करे ताकि छत्तीसगढ़ के एक नेता जो सीडी बनाने वाले गिरोह के सरगना हैं और जो दिल्ली में अपनी सीडी फैक्ट्री का गोरखधंधा चला रहे हैं उनका असली चेहरा जनता के सामने आये। छत्तीसगढ़ के इस नेता ने कांग्रेस पार्टी को सीडी पार्टी बना दिया है। दिल्ली में सीडी बनवाते हैं और छत्तीसगढ़ में बजाते हैं। इस नेता द्वारा सीडी के बल पर राजनितिक सीढ़ी चढ़ने के घिनौना खेल का पर्दाफाश होना ही चाहिए।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सीडी की नहीं सीजी की राजनीति करते हैं। सीजी यानि छत्तीसगढ़ की बात करते हैं और छत्तीसगढ़िया के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं। प्रदेश में जो चल रहा है वो जनता देख रही है। दोनों राष्ट्रीय दल मुद्दों की राजनीति छोड़, सीडी की राजनीति कर रहे हैं। ​

Latest news

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की सौजन्य मुलाकात

नई पुनर्वास और आत्मसमर्पण नीति की सफलता से कराया अवगत, कहा बस्तर के...

ट्रांसजेंडर अधिकारों पर कार्यशाला संपन्न, सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैशन शो बने आकर्षण का केंद्र

रायपुर, 17 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति द्वारा ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों...

19 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 29 लाख के इनामी 10 माओवादी भी शामिल

बीजापुर। साउथ बस्तर डिविजन और पामेड़ एरिया कमिटी से जुड़े 19 नक्सलियों ने...
- Advertisement -

राम नवमी, हवन और कन्‍या पूजन के लिए क्‍या है शुभ मुहूर्त, चैत्र नवरात्रि अष्टमी और नवमी कब ?

नई दिल्ली / चैत्र शुक्‍ल प्रतिपदा से नवरात्रि प्रारंभ होती हैं. इसी दिन से...

वैज्ञानिकों ने ढूंढा कैंसर से बचाव के लिए कोशिकाओं के इस्तेमाल का नया तरीका

नई दिल्ली  / ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने कैंसर से बचाव से जुड़ी एक नई प्रक्रिया खोजी है, जो...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!