Advertisement Carousel

‘बजरंगबली और अली’ का विवाद पैदा करने वाली ताकतों से सावधान रहें: मायावती

BSP Supreemo Mayawati addressing press conference at her official residence in Lucknow on Saturday. Express Photo by Vishal Srivastav. 24.03.2018.

लखनऊ / बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को चेताया कि चुनावी स्वार्थ के लिए ‘बजरंगबली और अली’ का विवाद पैदा करने वाली ताकतों से सावधान रहने की आवश्यकता है.

मायावती ने बयान जारी कर देश और उत्तर प्रदेश वासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं .उन्होंने कहा, ‘रामनवमी की देश व प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनायें तथा उनके जीवन में सुख व शान्ति की कुदरत से प्रार्थना.’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘ऐसे समय में जब लोग श्रीराम के आदर्शों का स्मरण कर रहे हैं, तब चुनावी स्वार्थ हेतु बजरंग बली व अली का विवाद व टकराव पैदा करने वाली सत्ताधारी ताकतों से सावधान रहना है.’

जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि – बसपा सुप्रीमो ने जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा, ‘जलियांवाला बाग़ त्रासदी के आज 100 वर्ष पूरे हो गए . आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित एवं उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना.’ उन्होंने कहा, ‘काश, भारत सरकार इस अति-दुःखद घटना के लिए ब्रिटिश सरकार से माफी मंगवाकर देश को संतोष दिलाने में सफल हो पाती.’

error: Content is protected !!