Advertisement Carousel

भूपेश सरकार द्वारा पेट्रोल के दर में वृद्धि के विरोध में काले गुब्बारे उड़ाए, पुतला दहन का प्रयास भाजयुमो द्वारा, बैलगाड़ी निकाल कर किया प्रदर्शन

राजनांदगांव / भूपेश बघेल की सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में पेट्रोल के मूल्य में एक बार मे 2.50 रु की वृद्धि करने के विरोध में युवा मोर्चा ने आसमान में काले गुब्बारे उड़ाए और पुतला दहन करने का प्रयास कर जोरदार प्रदर्शन किया।

आज भाजयुमो ने पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि का विरोध उसी अंदाज में किया जिस अंदाज में कभी विपक्ष में रहते हुए भूपेश बघेल और कांग्रेस बैलगाड़ी निकाल कर करते थे, किन्तु सत्ता में आते ही उस विरोध प्रदर्शन को भूल कर पेट्रोल के दर में वृद्धि कर आम जनता को आर्थिक क्षति पहुंचाने का कार्य किया है, उनके इस दोहरे चरित्र का जवाब उन्ही के अंदाज में बैलगाड़ी में रैली निकाल कर युवा मोर्चा ने जवाब दिया और उनके कथनी करनी का स्मरण कराया।

युवा मोर्चा ने बारिश में जय स्तम्भ चौक से बैलगाड़ी में विरोध यात्रा निकाली और मानव मन्दिर चौक में काले गुब्बारे विरोध स्वरूप उड़ाया और पुतला दहन का प्रयास किया जिसे भारी पुलिस बल ने दहन होने से रोक दिया।

इस दरम्यान पेट्रोल के दाम कम करना होगा, पेट्रोल वृद्धि वापस लेना होगा, राज्य सरकार की दोहरी नीति नही चलेगी जैसे नारे युवा मोर्चा ने लगाए।

इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से रविन्द्र सिंह, रघुवीर वाधवा, अतुल रायजादा, कैलाश शर्मा, मनीभास्कर, गगन आईच, अजय पटेलवरुण पांडेय, गोलू गुप्ता,भीष्म देवांगन, अमितेश झाआशुतोष सिंह, संयम शर्मा, जय शर्मा,प्रशांत, पप्पू, प्रखर श्रीवास्तव,छोटू पांडेय, आकाश बैद, किशुन ठाकुर, हनी विश्वकर्मा, संकेत रामटेके, ईश्वर धनकर, आशु डहरिया, देवेन्द्र यादव, जसमीत सिंह, अर्जुन राजपूत, स्वितेश श्रीवास्तव, सुनील मिश्र, देवा, संजय रात्रे, टीमेश साहू, हेमदीप साहू, ज्ञानेश गुप्ता, साहिल गोलछा, जयकिशन शर्मा एव अन्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!