Advertisement Carousel

महापौर कंचन जायसवाल प्रातः सुबह से ही सफ़ाई कार्यो कर कर रही औचक निरीक्षण.. सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर देने अफसरों को दी निर्देश..

00 शहर की सफ़ाई व्यवस्था पर विशेष नज़र रहेगी – मेयर कंचन जायसवाल..

कोरिया चिरमिरी / शहर के कोरिया कालरी में प्रातः सुबह ही महापौर कंचन जायसवाल ने साफ़-सफ़ाई के कार्यो का औचक निरीक्षण किया. महापौर कंचन ने कोरिया वॉर्ड क्रमांक 6 मंदिर दफाई, वॉर्ड क्रमांक 08 मलमा दफाई , 64 दफाई व पालथाजाम का दौरा किया. उन्होंने कोरिया के एसएलआर सेंटर का भी निरीक्षण किया मौके एसएलआर सेंटर की इंचार्ज को डोर टू डोर कचरा संग्रहण को सुखा व गिला कचरा को पृथक-पृथक एकत्रित करने विशेष दिशा निर्देश दी. व शिवरात्रि पर्व के मद्देनजर शिद्धबाबा पहाड़ी की ओर जाने वाले सड़क पर जेसीबी मशीन चलाकर जर्जर सड़क मरम्मद व पेयजल टैंकर भेजने निगम अमला को निर्देशित की.

इस दौरान मेयर कंचन जायसवाल ने कहा कि निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्थलों का निरंतर सफ़ाई व्यवस्था बेहतर किया जाए. उन्होंने कहा कि सफ़ाई की गतिविधियों पर विशेष नज़र रहेगी.

महापौर ने साफ़-सफ़ाई से लेकर वॉर्ड कार्यालय तक का जायज़ा लिया नालो की सफ़ाई जलभराव जगह पर विशेष ध्यान देने ताकि बारिश के दिनों में आमजनों को परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि हमारी निगाहे प्रतिदिन वॉर्ड मोहल्लों के सफाई व्यवस्था पर रहेगी। इसके अलावा बड़ाबाजार के वॉर्ड क्रमांक 28 बच्चों के खेल मैदान की सफाई स्वयं खड़े होकर एसईसीएल के ब्लेडर मशीन से कराई।

इस दौरान पार्षद सुमित्रा विश्वकर्मा, रामदेव मिंज, पूर्व पार्षद दीपक सिंह, राजीव तिवारी, शशिधर जायसवाल, गोलू सोनकर, संदीप सोनकर, दीपक साहू, शिवम कुमार, मीडिया से अरमान हथगेन मौजूद रहे।

error: Content is protected !!