Advertisement Carousel

सड़क पर उतरे सब्जी व्यापारी, कटोरा लेकर भीख मांग कर किया विरोध

कोरिया / मनेन्द्रगढ़ के सब्जी व्यापारियों ने आमाखेरवा मैदान में सब्जी दुकान न लगाने को लेकर अपने हाथों में कटोरा लेकर सड़क पर उतरे है। बता दे कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी की अगुवाई में कटोरा लेकर भीख मांग कर ये अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

मनेंद्रगढ़ के जनपद सभाकक्ष में 2 दिन पूर्व हुई बैठक में सब्जी व्यापारियों को आमाखेरवा ग्राउंड मैं साप्ताहिक बाजार लगाने के लिए कहा गया था, जिसमें सभी ने सहमति जताई थी उसी बैठक के आधार पर आज आमा खेरवा ग्राउंड में सब्जी व्यापारियों को बाजार लगाना था।

पर इस फैसले का विरोध करते हुए सड़क पर आकर भीख मांगते हुए विरोध प्रदर्शन किया और कहा उचित व्यवस्था न होने की वजह से हम आज के बाजार का विरोध कर सब्जी नहीं लगाएंगे।पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी पर विधायक और कांग्रेस को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए सही व्यवस्था ना करने की बात कही।

यह बात सामने आई बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स स्वास्थ्य विभाग शासन प्रशासन विधायक और पत्रकार की मौजूदगी थी इन सब्जी व्यापारियों में से किसी भी व्यापारी को नहीं बुलाया गया ना उसे सहमति ली गई इस फैसले का हम विरोध करते हैं।

error: Content is protected !!