Advertisement Carousel

प्रबल प्रताप जूदेव का ओड़िसा में चुनाव प्रचार, *जय जय जूदेव* के नारे लगाकर ओड़िसा के कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

जशपुर / जशपुर समेत छत्तीसगढ़ प्रदेश में जय जय जूदेव जैसे नारे की गूँज बीते दिनों ओडिशा राज्य के ग्राम पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान सुनने को मिली। 

छत्तीसगढ़ के भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष  युवाओं के प्रिय प्रबल प्रताप  ने ओड़िसा में सुंदरगढ़ जिला के बालेशंकरा एवं सबडेगा क्षेत्र में चुनावी दौरा किया जहाँ प्रबल प्रताप जूदेव के पहुँचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में ज़बर्दस्त उत्साह देखने को मिला।

प्रचार कार्यक्रम से वापस आकर श्री जूदेव ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं के मेहनत से वे काफ़ी खुश हैं , युवा कार्यकर्ता पूरी मेहनत व् लगन से चुनाव में शत प्रतिशत जीत के लिए जुटे हुए हैं। केवल पंचायत चुनाव में ही नही बल्कि आगामी चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी !

error: Content is protected !!