Advertisement Carousel

नगर पालिका अध्यक्ष के साथ जनप्रतिनिधियों ने देवगढ़ पहुंचकर किए अर्धनारीश्वर शिव के दर्शन….


सूरजपुर/ श्रावण मास के दूसरे सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल के नेतृत्व में नगरपालिका के समस्त जनप्रतिनिधियों ने देवगढ़ पहुंचकर पुरातत्व कालीन अर्धनारीश्वर शिव व महेशपुर पहुंचकर पुरातत्व कालीन अवशेषों व प्राचीन देव प्रतिमाओं के दर्शन व पूजा-अर्चना किए।


गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद सूरजपुर के जनप्रतिनिधियों की टीम नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल के नेतृत्व में विशेष वाहन से श्रावण सोमवार को देवगढ़ और महेशपुर पहुंचकर प्राचीन देव प्रतिमाओं के दर्शन किए और पूजा अर्चना कर सुख शांति व समृद्धि की कामना की।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल के अलावा विधायक प्रतिनिधि प्रवेश गोयल, गिरधारी साहू, सांसद प्रतिनिधि आनंद सोनी, पार्षद अजय सिंह, जियाजूल हक, वीरेंद्र बंसल बंटी, अश्वनी सिंह, संजय डोसी, गैबी नाथ साहू, राम सिंह, संतोष सोनी, पवन साहू, संजू सोनी, अजय सोनवानी, मधुसूदन साहू, देवदत्त साहू, मो इदरीश, त्रिलोकी सिंह मेहरा, अल्ताफ अली, नईमुद्दीन खान, क्षितिज सिंह, राजकुमार सोनी, नीलेश सिंह, जितेंद्र साहू, गोपाल चक्रधारी, भूपेंद्र साहू समेत अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक और कर्मचारी गण दर्शन यात्रा में शामिल रहे।

error: Content is protected !!