फर्जी चयन सूची तैयार कर प्रार्थी को लिया था अपने झांसे में
आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमाक 71/2022 धारा 420 ,467,468,471 भादवि तथा 66घ आईटी एक्ट एवं अपराध क्रमांक 13/2022 धारा 420,467,468,120 बी भादवि के तहत पंजीबद्ध है अपराध
आरोपी के विरूद्ध उपरोक्त दोनो प्रकरण पंजीबद्ध होने से घटना दिनांक से था लगातार फरार
थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही
रायपुर / छत्तीसगढ ग्रामीण बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख रूपये की धोखाधडी करने वाला आरोपी अमन गिरफ्तार हो गया हैं।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23.02.2022 को प्रार्थी आकाश चंदन पिता रवि चंदन निवासी सांई मंगलम के पास संयोग नगर विद्युत नगर दुर्ग थाना उपस्थित आकर लिखीत शिकायत पेश किया कि छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण बैंक में आफिस असिस्टेंट के पद पर नौकरी लगाने के नाम से अमन ऊर्फ गिरधर बंजारे पिता दुलार बंजारे, लकी ऊर्फ लकेश्वर दास मानिकपुरी पिता घासीदास मानिकपुरी तथा पुकेन्द्र तिवारी पिता भुवन प्रसाद तिवारी के द्वारा इसके साथ धोखाधडी कर षडयंत्र कर फर्जी चयन सूची तैयार कर कुल चार लाख रूपये लेकर धोखाधडी कि गई है की लिखीत शिकायत पर अपराध क्रमाक 113/2022 धारा 420,467,468,120 बी भादवि पंजीबद्ध किया गया ।
प्रकरण मे आरोपी लकी ऊर्फ लकेश्वर दास मानिकपुरी पिता घासीदास मानिकपुरी तथा पुकेन्द्र तिवारी पिता भुवन प्रसाद तिवारी को पूर्व मे गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था प्रकरण के तीसरे आरोपी अमन उर्फ गिरधर बंजारे पिता दुलार बंजारे को काफी दिनो से फरार रहने पश्चात दिनांक 10.04.22 को पकडा गया तथा आरोपी के कब्जे से एक बजाज पल्सर मोटर सायकल को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपी अमन ऊर्फ गिरधर बंजारे के छत्तीसगढ ग्रामीण बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी चयन सूची तैयार कर चार लाख् रूपये धोखाधडी करने के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल भा.पु.से. के निर्देशन तथा अति0 पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र चतुर्वेदी के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी सिविल लाईन एवं टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी अमन ऊर्फ गिरधर बंजारे को पकड़कर थाना लाया गया पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया । आरोपी अमन बंजारे के विरुद्ध थाना में अपराध क्रमाक 71/2022 धारा 420 ,467,468,471 भादवि तथा 66घ आईटी एक्ट पूर्व में पंजीबद्ध होने से लगातार फरार चल रहा था जिसे इस प्रकरण मे भी गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया ।
प्रकरण में आरोपी अमन बंजारे के द्वारा कई लोगो को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी किया गया है जिसके संबंध में साक्ष्य संकलन किया जा रहा है विवेचना जारी है।
गिरफ्तार आरोपी अमन उर्फ गिरधर बंजारे पिता दुलार बंजारे उम्र 30 साल पता ग्राम छुईया पोस्ट धनसीर जिला बलौदा बाजार पता ग्राम टेमरी थाना माना रायपुर का हैं।
