Advertisement Carousel

राहुल गांधी ने अपने साथियों, ड्राइवर्स और मजदूरों को दिवाली पर दिए चांदी के सिक्के

नई दिल्ली / कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा में उनके साथ चल रहे ‘भारत यात्रियों’ और यात्रा के कैंप में काम करने वाले ड्राइवर्स और मजदूरों को दिवाली की मुबारकबाद देने के साथ साथ उन्हें चांदी के सिक्के और मिठाइयां भेंट कीं। राहुल गांधी ने उन्हें दिए एक पत्र में उम्मीद जताई कि भारत के सच्चे मूल्यों में उनकी आस्था घृणा को पराजित करेगी और आगे का रास्ता दिखाएगी।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने पूरी यात्रा में उनके साथ चल रहे ‘भारत यात्रियों’ और ड्राइवर्स व अन्य कर्मचारियों को चांदी के सिक्के और मिठाइयां गिफ्ट में दी। उन्होंने सभी यात्रियों और शिविरों में कार्यरत लोगों को पत्र में कहा, ‘‘हम सुंदर सी भारत जोड़ो यात्रा में साथ चले हैं। आपमें और भारत के सच्चे मूल्यों में आपका विश्वास नफरत को पराजित करेगा और आगे के मार्ग को प्रज्ज्वलित करेगा।’’ राहुल ने कहा, ‘‘बात मत कीजिए, काम कीजिए। कहिए मत, दिखाइए। वादा मत कीजिए, साबित कीजिए। मैं आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं।’’

error: Content is protected !!