कोरिया ( होस ) आखिरकार पेट्रोल की बढ़ी कीमतों ने कांगेस के लोगों को झुकने पर मजबूर कर दिया हैं। खबर है कि भाजपा नेता देवेन्द तिवारी ने अपने विधानसभा के कॉंग्रेसियो को अगले 5 सालों तक मुफ्त में पेट्रोल भरवाने का लालच दिया जिसके बाद ये पाला बदलकर भाजपा के साथ आ गए।
आपको बता दे की 2023 इसी वर्ष छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं समय काफी कम रह गया है ऐसे में टिकट की लालसा रखने वाले नेता तरह तरह के पैतरे अपना रहे हैं और अपना जनाधार बढ़ा रहे हैं। चुकी वो जानते है की पार्टी नेता उनके लिए कितना समर्पित रहने वाले हैं।
अब चुकी देवेन्द को भी आगामी विधानसभा के लिए अपनी सीट पक्की करनी है और अपना जनाधार पार्टी आलाकमान को दिखाना है तो अब इससे अच्छा मौका उन्हें कहाँ मिलता। देवेन्द ने झट इस बात का फैसला लिया की वो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ये लालच दे कर अपने ओर खींच सकते हैं। इसलिए भाजपा नेता देवेन्द तिवारी ने अपने विधानसभा के कॉंग्रेसियो को अगले 5 सालों तक मुफ्त में पेट्रोल भरवाने का लालच दिया जिसके बाद बड़ी सख्या में कांग्रेसी पाला बदलकर भाजपा और देवेन्द के साथ आ गए हैं।