नई दिल्ली / केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने नई मेट्रो नीति को दी मंजूरी, नई मेट्रो नीति किफायती मेट्रो परियोजनाओं को देगी बढ़ावा। बिहार और झारखंड में नार्थ कोयल परियोजना को पूरा करने को भी कैबिनेट ने दी स्वीकृति।पिछले 45 सालों से लंबित थी यह परियोजना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें कई अहम फैसले लिये गये। केंद्रीय वित्त मंत्री ने बैठक के बाद प्रेस को बताया कि कैबिनेट ने नई मट्रो नीति 2017 को मंजूरी दे दी है।
साथ ही उन्होने जानकारी दी कि सरकार सिंचाई परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए भी काम कर रही है। 106 परियोजनाओं में से अब तक 18 को पूरा किया जा चुका है और 33 परियोजनाओं को मार्च 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा।
झारखंड और बिहार में उत्तर कोयल जलाशय परियोजना के लंबित पड़े कामों को पूरा करने को लेकर भी केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भी मंजूरी दे दी है। यह परियोजना पिछले 45 सालों से लंबित थी।
इस दौरान केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि ब्लू व्हेल गेम को बढावा देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। सभी संबंधित वेबसाइटों को इससे जुड़े हर प्रकार के लिंक हटाने होंगे।
उन्होंने कहा कि भारतीय आईटी व्यवस्था ऐसे किसी प्रयास को बढा़वा नहीं देगी जो बच्चों को आत्महत्या के लिए उकसाती है।
