Sunday, January 26, 2025
बड़ी खबर कोई माई का लाल CAA खत्म नहीं कर सकता...

कोई माई का लाल CAA खत्म नहीं कर सकता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

-

आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस दो दल हैं, लेकिन दुकान एक ही है। पीएम मोदी गुरुवार को आजमगढ़ स्थित लालगंज क्षेत्र के निजामाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन तुष्टिकरण के दलदल में पूरी तरह धंस चुकी है। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता राम मंदिर को लेकर आए दिन घटिया बातें कर रहे हैं। कांग्रेस के शहजादे ने तो राम मंदिर को गालियां देने का मिशन ही चला रखा है।

पीएम मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस दल दो हैं, लेकिन दुकान एक ही है। यह झूठ का सामान बेचते हैं, यह तुष्टिकरण का, परिवारवाद का और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल पहले का भारत पहचान और विश्वास के संकट से जूझ रहा था। हर व्यक्ति को सुरक्षा का खतरा महसूस हो रहा था। विकास कांग्रेस के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका था। देश दुनिया में कहीं भी कोई घटना हो तो आजमगढ़ का नाम उससे जुड़ता रहता था, लेकिन बीते 10 साल में आजमगढ़ का नाम दुनिया में आगे बढ़ा है। यहां आतंकवाद और नक्सलवाद पर 10 सालों में अंकुश लगा है।

उन्होंने कहा कि देश को सपा-कांग्रेस, इंडी गठबंधन वालों ने जात-पात की आग में धकेल दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि जो भी करना है कर लो। मैं भी मैदान में हूं, तुम भी हो। आप लोगों के सहयोग से देश विकास के मार्ग पर है। आपने सपा के गुंडाराज के पुराने दिन देखे हैं। बाजार शाम सात बजे बंद हो जाते थे। माताएं-बहनें बाहर नहीं निकल पाती थीं। लेकिन आज भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश इन सारे संकटों से बाहर है। मेरा स्वच्छता अभियान योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में बराबर चलाया है।

उन्होंने कहा कि पहले दंगे करने वाले आतंकियों का छोड़ा जाता था। 10 साल पहले एक सामान्य व्यक्ति की सुरक्षा भगवान भरोसे होती थी। देश में कहीं भी धमाके होते थे तो लोगों का ध्यान आजमगढ़ की ओर जाता था। तब सपा के शहजादे आतंक के समर्थन में आतंकियों का सम्मान करते थे, दंगे करने वाले आतंकियों को छोड़ा जाता था।

पीएम मोदी ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव अपने आपको यदुवंशी कहते हैं। अरे तुम कैसे यदुवंशी हो यार, जिसके साथ बैठते हो, उसने राम मंदिर को गालियां देने का मिशन चला रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर एक बार फिर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश में कोई माई का लाल सीएए नहीं खत्म कर सकता। देश का हर नागरिक जान गया है कि विपक्षी दलों ने हिंदू-मुसलमान कर अपना वोट बैंक तैयार किया है। मोदी ने इनका नकाब उतार दिया है।

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का नाम लेते हुए पीएम मोदी ने उदाहरण भी दिया और कहा कि उनको देखिए, जो सिर्फ वोटों की राजनीति के लिए आपकी तरह काम नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि पहले चुनाव आते थे तो हड़तालें होती थीं, आतंकी धमकी देते थे, लेकिन इस बार श्रीनगर में पिछले अनेक चुनावों के रिकॉर्ड टूट गए। देश की जनता जान गई है कि आप लोगों ने वोट बैंक की राजनीति करके, हिंदू-मुसलमान को लड़ाकर सेक्युलरिज्म का ऐसा चोला पहन लिया था कि सच्चाई बाहर नहीं आ रही थी, लेकिन मोदी ने आपकी सच्चाई उजागर कर दी है।

Latest news

संबंध बनाकर महिला को छोड़ देने वाले पापी नर्क में पाते हैं भयानक सजा, गरुड़ पुराण क्या कहता है…

नई दिल्ली:- गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु और पक्षीरा जगरुड़ के बीच हुई बातचीत के बारे में विस्तार...

लाल किले में भारत पर्व 2025 : छत्तीसगढ़ की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

रायपुर। नई दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में आयोजित हो रहे भारत पर्व 2025 में छत्तीसगढ़ की...

राजधानी में धर्म परिवर्तन को लेकर बवाल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

रायपुर। रायपुर के मोवा स्थित मितान विहार कालोनी में मतांतरण के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, मितान...
- Advertisement -

सुकमा के इस गांव में पहली बार फहराया तिरंगा, जवानों के साथ ग्रामीणों ने मनाया गणतंत्र दिवस

Sukma : छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोर नक्सल क्षेत्र सुकमा के तुमालपाड़ में सुरक्षा...

नगरीय निकाय एवं पंचायतों में भाजपा के खिलाफ मतदान होगा – दीपक बैज

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि नगरीय निकाय एवं पंचायतों में भाजपा के खिलाफ मतदान...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!