नारायणपुर। प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं एसीबी की टीम ने आज नारायणपुर के एसडीएम दफ्तर में बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपी क्लर्क राजस्व रिकार्ड में सुधार करवाने के एवज में 8 हजार रूपये की रिश्वत ले रहा था।
बता दें कि नारायणपुर के चांदनी चौक निवासी लवदेव देवांगन ने एन्टी करप्शन ब्यूरो के जगदलपुर कार्यालय में शिकायत की थी कि उसके द्वारा पूर्व में खरीदी गये भूमि के राजस्व रिकार्ड में सुधार करवाने के लिए एसडीएम न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया गया था। सुनवाई के बाद एसडीएम द्वारा उसके पक्ष में आदेश दो माह पूर्व ही पारित कर दिया गया था। मगर कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 संकेर कुमेटी द्वारा आदेश को प्रतिलिपि शाखा में अगली कार्यवाही के लिए भेजने के लिये 8 हजार रूपये रिश्वत की मांग कर रहा था।
जिससे लवदेव देवांगन ने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी। जिसके बाद एसीबी की टीम ने शिकायत सत्यापन के दौरान सही पाये जाने पर ट्रैप की योजना तैयार की गई। इसी कड़ी में आज आरोपी संकेर कुमेटी को एसडीएम कार्यालय में लवदेव से 8 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।