सूरजपुर/प्रतापपुर।राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र सोमारसाय पण्डो निवासी पंडोपारा उम्र 54 वर्ष पोस्ट केवरा थाना तहसील प्रतापपुर ज्ञात हो कि की घटना 30 8.2024 दिन शुक्रवार की है जहां सोमारसाय गांव के धनेश्वर पंडोपारा निवासी का बैल बकरी चरा कर अपना जीवन यापन कर रहा और घर में सिर्फ दो लोग ही रहते थे एक मृतक सोमारसाय पण्डो और दूसरी उसकी पत्नी फूलमेत और गांव में सबसे ज्यादा गरीब थे लेकिन शुक्रवार को जहां रोज की तरह दिन में बांकी नदी के उस पार ले जाकर बैल बकरियों को चराकर शाम के वक्त लगभग 5बजे के आसपास सोमारसाय पण्डो बाकी नदी को पार कर रहा था की अचानक बांकी नदी के तेज बहाव के चपेट में आने के कारण नदी के बहाव में बह गया ये खबर गांव में एकदम आग की तरह फ़ैल गई गांव के लोग वहां पहुंचे गांव के कुछ गोताखोरों के द्वारा काफी प्रयास किया गया खोजने का लेकीन कुछ पता नहीं चल पाया खोजते खोजते अंधेरा भी हो गया था तत्पश्चात सुबह के टाइम पोड़ी सरपंच रामसूरत व गांव के कुछ लोगों के द्वारा एसडीम कार्यालय व प्रतापपुर थाने में सुचना दिए सुचना मिलते ही शनिवार को प्रतापपुर एसडीएम और थाना के कुछ स्टॉप मौके पर पहुंचे तथा 5:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक 1 घंटे की सर्च अभियान चला कर खोजबीन गोताखोरों के द्वारा किया गया लेकीन सोमारसाय पण्डो का कुछ पता नहीं चल सका लेकिन सवाल उठता है की प्रशासन द्वारा राविवार को मृतक को ढूढने का प्रयास कियू नहीं किया गया रविवार को सिर्फ प्रतापपुर थाने से दो स्टाफ गांव में आकर पता करके वापस चल दिए मृतक सोमारसाय पण्डो के पत्नि फूलमती पण्डो व गांववालो के द्वारा मांग किए की, जल्द शासन प्रशासन गम्भीरता से लेकर एनडीआरएफ की टीम व गोताखोरों के द्वारा सर्च अभियान चलाकर सोमारसाय पण्डो की शव को खोजकर हमारे सुपुर्द किया जाए ताकि हमलोग सोमारसाय पण्डो का अन्तिम संस्कार कर सके ख़बर लिखे जानें तक नहीं मिल पाया था सोमारसाय पण्डो का शव मृतक के पत्नि का रोरो कर बुराहाल