Saturday, January 25, 2025
बड़ी खबर हरियाणा विस चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की...

हरियाणा विस चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 67 उम्मीदवारों की लिस्ट…

-

चंडीगढ़। भाजपा ने बुधवार रात हरियाणा की 67 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। सत्ता विरोधी लहर रोकने के लिए पार्टी ने 40 सीटों से उम्मीदवार बदल दिए हैं। पार्टी ने दो पूर्व सांसदों, एक राज्यसभा सांसद और 27 नए चेहरों को मैदान में उतारा है। पार्टी ने तीन मंत्रियों समेत आठ विधायकों का टिकट काटा है। नौ मौजूदा मंत्रियों व चार पूर्व मंत्रियों को भी मौका दिया गया है। जजपा से भाजपा में आए तीन विधायक व दो नेताओं को भी उम्मीदवार बनाया गया है। राज्यसभा सदस्य कृष्ण लाल पंवार को पार्टी ने एक बार फिर इसराना उम्मीदवार बनाया है।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी और हाल में कांग्रेस छोड़ भाजपा से राज्यसभा सांसद चुनी गईं किरण चौधरी की बेटी व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी को भी टिकट दिया गया है। पार्टी ने दो बार से हारे उम्मीदवारों को भी टिकट नहीं दिया है।भाजपा के 67 उम्मीदवारों की सूची में पहला नाम लाडवा सीट से नायब सिंह सैनी का है। पार्टी ने नायब सिंह सैनी की सीट बदल दी है। चार जून को वह करनाल से विधायक चुने गए थे। पार्टी ने उन्हें अब कुरुक्षेत्र की लाडवा विधानसभा सीट से उतारा है। वहीं, कालका से अंबाला की मेयर और पूर्व मंत्री विनोद शर्मा की पत्नी शक्तिरानी शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।

पंचकूला से विधानसभाअध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, जगाधरी से कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर, लोहारू से मंत्री जेपी दलाल, बल्लभगढ़ से मंत्री मूलचंद शर्मा, हिसार से मंत्री कमल गुप्ता, अंबाला शहर से परिवहन मंत्री असीम गोयल, थानेसर से निकाय मंत्री सुभाष सुधा, पानीपत ग्रामीण से पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा, अंबाला कैंट से पूर्व मंत्री अनिल विज, कलायत से पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा को टिकट मिला है।पिहोवा से इस बार पूर्व मंत्री संदीप सिंह की जगह सरदार कमलजीत सिंह अजराना को टिकट दिया गया है। इंद्री से राम कुमार कश्यप, सोनीपत से मेयर निखिल मदान, टोहाना से पूर्व मंत्री देवेंद्र सिंह बबली, रतिया से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, नारनौंद से पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, बादली से पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, अटेली से आरती राव व फरीदाबाद से पूर्व मंत्री विपुल गोयल को मैदान में उतारा गया है।

तीन मंत्रियों समेत आठ विधायकों कटा टिकट
रनिया से ऊर्जा मंत्री रणजीत चौटाला, बवानीखेड़ा से मंत्री विशंभर वाल्मीकि, सोहाना से खेल मंत्री संजय सिंह, पलवल से दीपक मंगला, फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता, गुरुग्राम से सुधीर सिंगला, अटेली से सीताराम यादव, पिहोवा से पूर्व मंत्री संदीप सिंह और रतिया से लक्ष्मण नापा को उम्मीदवार नहीं बनाया गया है। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को नलवा की जगह बरवाला और कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव को रेवाड़ी से टिकट दिया गया है।

आठ महिलाओं को टिकट दिया गया
67 उम्मीदवारों की सूची में भाजपा ने आठ महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है। इनमें अंबाला से शक्तिरानी शर्मा, मुलाना से संतोष सरवन, कलायत से कमलेश ढांडा, रतिया से सुनीता दुग्गल, तोशाम से श्रुति चौधरी, गढ़ी सांपला-किलोई से मंजू हुड्डा, कलानौर से रेनु डाबला, अटेली से आरती सिंह राव को उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा नेताओं के बेटे-बेटियों को भी मिला अवसर
हरियाणा में भाजपा के लिए एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत अपवाद हो गया है। पार्टी ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव को अटेली और सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को तोशाम से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को आदमपुर, पूर्व मंत्री करतार भड़ाना के बेटे मनमोहन भड़ाना को समालखा और पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के बेटे सुनीत सांगवान को चरखी दादरी से मैदान में उतार है। इस फेहरिस्त में पूर्व मंत्री विनोद शर्मा की पत्नी शक्तिरानी शर्मा भी शामिल हैं।

तीन दिन पहले तक भाजपा में आए सात नेताओं को मौका
पार्टी ने उन सभी को मौका दिया है, जो कुछ दिन पहले दूसरी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। तीन दिन पहले भाजपा में शामिल जजपा के देवेंद्र बबली, हरियाणा जनचेतना पार्टी की शक्तिरानी शर्मा, जजपा के रामकुमार गौतम, जजपा नेता संजय कबलाना, जजपा के अनूप धानक, जजपा के पवन खरखौदा व पूर्व जेल अधीक्षक सुनील सांगवान को भी टिकट मिल गया है। कांग्रेस के निखिल मदान, पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, इनेलो के श्याम सिंह राणा को भी टिकट मिला है।

एक खिलाड़ी को टिकट, बबीता व योगेश्वर को मौका नहीं
भाजपा ने महम से भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्डा को टिकट दिया है। वहीं, गोहाना से टिकट मांग रहे योगेश्वर दत्त, दादरी से तैयारी कर रही बबीता फोगाट को टिकट नहीं मिला है। यौन उत्पीड़न का सामना कर रहे पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह से भी पार्टी ने दूरी बनाए रखी है।

ओबीसी को तवज्जो, जाट व एससी को मिले टिकट
भाजपा ने पहली सूची में सामान्य वर्ग के 40 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इनमें 5 वैश्य समाज, 9 ब्राह्मण, 13 जाट, 2 बिश्नोई, 1 जट सिख, 8 पंजाबी, 1 रोड़ जाति से है। वहीं, ओबीसी वर्ग से 14 लोगों को टिकट दिया है। इनमें 5 अहीर, 5 गुर्जर, 1 कांबोज, 1 कश्यप, 1 कुम्हार, 1 सैनी शामिल हैं। अनुसूचित जाति के 13 लोगों को टिकट दिया है।

Latest news

निकाय-पंचायत चुनाव के लिए जल्द जारी होगी भाजपा की लिस्ट : अरुण साव

रायपुर। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट तय हो गई है। शनिवार को...

बैंक ऑफ बड़ौदा में 1267 पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई…

नई दिल्ली। बैंक में नौकरी की ख्वाहिश करने वाले युवाओं के लिए काम की अपडेट है। बैंक ऑफ...

42 टोल पर 120 करोड़ रुपये की अवैध वसूली…

नई दिल्ली । बहुचर्चित अंतरैला शिवगुलाम टोल प्लाजा समेत देश के 42 टोल प्लाजा पर 120 करोड़ से...

छत्तीसगढ़ बजट समग्र विकास और महिलाओं के कल्याण पर देगा जोर: वित्त मंत्री ओपी चौधरी

रायपुर।छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा है कि राज्य का आगामी बजट प्रदेश के समग्र...
- Advertisement -

गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के 22 पुलिस अफसरों को किया जाएगा सम्मानित, एक को मिलेगा राष्ट्रपति पदक

रायपुर। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ पुलिस के 22 अधिकारियों को पदक से सम्मानित...

छत्तीसगढ़: ओपन स्कूल परीक्षा की समय सारणी घोषित, 12वीं की 26 और 10वीं की शुरू होगी 27 मार्च से

रायपुर। ओपन स्कूल परीक्षा की समय-सारणी जारी हो गई है. 12वीं की परीक्षा 26 व दसवीं की 27...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!