Friday, March 28, 2025
हमारे राज्य शहीद भगत सिंह की जयंती पर देशभक्ति गीतों से...

शहीद भगत सिंह की जयंती पर देशभक्ति गीतों से गूंजा भगत सिंह चौक

-

रायपुर। शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती के अवसर पर रायपुर के भगत सिंह चौक में एक भव्य देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संयुक्त रूप से आयोजन छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल और रायपुर नगर निगम द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। देशभक्ति गीतों और पुष्पांजलि के माध्यम से शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम में रायपुर नगर निगम की महापौर मिनल चौबे, विधायक पुरंदर मिश्रा, सभापति सूर्यकांत राठौर, और छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान “पगड़ी संभाल जट्टा” और “मेरा रंग दे बसंती चोला” जैसे जोशीले देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए, जिसने दर्शकों के मन में देशप्रेम की भावना को प्रबल किया।

छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने कहा, “यह कार्यक्रम वीर शहीदों की स्मृति को समर्पित था। देशभक्ति गीतों के माध्यम से शहीद भगत सिंह और अन्य वीर शहीदों को याद किया गया।”

कार्यक्रम में युवाओं सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। लोगों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उपस्थित अतिथियों ने ऐसे आयोजनों को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान को स्मरण रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।

इस अवसर पर वक्ताओं ने शहीद भगत सिंह के आदर्शों पर चलने और देशहित में योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

CBI की छापेमारी पर सियासी घमासान, भूपेश बघेल ने मोदी-शाह पर लगाया संरक्षण का आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में CBI की छापेमारी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया...

15 घण्टे की छापेमारी, भूपेश बघेल ने मीडिया से कहा, फिर कुछ नहीं मिला ?

भिलाई। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर केंद्रीय...

कश्मीर की वादियों में बसा स्वर्ग: बेताब घाटी भी हैं अद्भुत, ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए मजेदार

पहलगाम (अनंतनाग)।बर्फ से ढके पहाड़ों, हरी-भरी वादियों, बहती नदियों और घने जंगलों...

अन्नपूर्णा सर्किट: हिमालय की गोद में बसा दुनिया का सबसे खूबसूरत हाई-एल्टीट्यूड ट्रेक

काठमांडू: नेपाल में स्थित अन्नपूर्णा सर्किट ट्रेक को दुनिया के सबसे रोमांचक...
- Advertisement -

चूड़धार ट्रैक: शिव की नगरी में रोमांच, प्रकृति और आस्था का अद्भुत संगम

हिमाचल प्रदेश की सुरम्य वादियों में बसा चूड़धार ट्रैक अपने अनूठे प्राकृतिक सौंदर्य,...

छत्तीसगढ़ में कानून का राज है, जो भी दोषी होगा, उसे सख्त से सख्त सजा मिलेगी – सीएम साय

महादेव सट्टा ऐप घोटाला: छत्तीसगढ़ में CBI के छापे, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बयान

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!