Advertisement Carousel

भाजपा सरकार की बिजली दरों के खिलाफ कांग्रेस का ‘बिजली न्याय’ आंदोलन तेज, रायपुर में एजाज ढेबर ने किया नेतृत्व


रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ती बिजली दरों के खिलाफ कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन अब जोर पकड़ता जा रहा है। राजधानी रायपुर में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग और भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने सैकड़ों समर्थकों के साथ इस विरोध में भाग लेकर भाजपा सरकार की “जनविरोधी नीतियों” की आलोचना की। उन्होंने कहा, “बिजली जैसी मूलभूत सुविधा पर महंगाई का बोझ डालकर भाजपा सरकार जनता को लूट रही है। यह संघर्ष केवल विरोध नहीं, जन अधिकार की रक्षा का आंदोलन है।”

कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि राज्य सरकार ने बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी को वापस नहीं लिया, तो यह विरोध एक राज्यव्यापी जनआंदोलन का रूप ले लेगा।

इस प्रदर्शन में रायपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, पूर्व सभापति प्रमोद दुबे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष नवीन चंद्राकर समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

पूर्व महापौर ढेबर ने याद दिलाया कि कांग्रेस सरकार के दौरान घरेलू बिजली बिल आधा करने की योजना लागू की गई थी, जिससे आम जनता को राहत मिली थी। अब भाजपा सरकार ने उस योजना को खत्म कर जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ा दिया है।

प्रदेश कांग्रेस के अनुसार, यह आंदोलन अब पार्टी सीमाओं से बाहर निकलकर जनता का आंदोलन बन चुका है, जिसमें किसानों, युवाओं और आम नागरिकों की भी बड़ी भागीदारी देखने को मिल रही है।


error: Content is protected !!