दिल्ली में कृषि मंत्री नेताम और सांसदों ने रखी थी मांग, केंद्र ने दी मंजूरी
रायपुर, 12 अगस्त। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल और कृषि मंत्री रामविचार नेताम के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के सांसदों के प्रयास रंग लाए हैं। केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन के बीच राज्य को यूरिया और डीएपी खाद का 50-50 हजार टन अतिरिक्त आबंटन मंजूर कर दिया है।
दिल्ली में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात कर नेताम और सांसदों ने धान की रोपा-बियासी के समय किसानों को पड़ने वाली खाद की अतिरिक्त जरूरत का मुद्दा उठाया था। उन्होंने बताया कि अगस्त-सितंबर में पौधों की बढ़वार और बेहतर उत्पादन के लिए फॉस्फेटिक खाद की मांग सबसे अधिक होती है।
बैठक में सांसद संतोष पांडेय, विजय बघेल, कमलेश जांगड़े, रूपकुमारी चौधरी, राज्यसभा सांसद देवेंद्र बहादुर सिंह, मार्कफेड प्रबंध संचालक किरण कौशल और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि सप्लाई प्लान के मुताबिक जुलाई तक राज्य को 5.99 लाख टन यूरिया और 2.68 लाख टन डीएपी मिलना था, लेकिन अब तक क्रमशः 4.63 लाख और 1.61 लाख टन ही प्राप्त हुआ। अगस्त के लिए 57,600 टन यूरिया और 36,850 टन डीएपी का प्लान तय है, लेकिन मांग इससे अधिक है।
भंडारण और वैकल्पिक व्यवस्था
कृषि विभाग ने बताया कि खरीफ 2025 के लिए केंद्र ने 7.12 लाख टन यूरिया, 3.10 लाख टन डीएपी और 60 हजार टन एमओपी का लक्ष्य दिया है। 11 अगस्त तक 6.72 लाख टन यूरिया, 2.14 लाख टन डीएपी और 80 हजार टन एमओपी का भंडारण हो चुका है। डीएपी की कमी को पूरा करने के लिए एनपीके और एसएसपी उर्वरकों का भी पर्याप्त स्टॉक किया गया है।
केंद्र से मिला यह अतिरिक्त आवंटन राज्य के किसानों के लिए राहत भरी खबर है, जिससे खरीफ सीजन की खाद आपूर्ति सुचारू रहेगी।
