एसआईआर पर हुआ भाजपा का प्रशिक्षण कार्यशाला
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह- संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को घर-घर पहुंचकर प्रत्येक परिवार के नाम का दो बार मिलान करना है और यह सुनिश्चित करना है कि कोई पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे। उन्होंने कहा — “एसआईआर को जन आंदोलन बनाकर बूथ समितियों को और सशक्त करना ही इस अभियान का लक्ष्य है।”
भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित इस कार्यशाला में शिवप्रकाश ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हर परिस्थिति के लिए सदैव तैयार रहते हैं। वे परिश्रमी और राष्ट्रवादी विचारधारा के वाहक हैं। यह अभियान भी उसी भावना का विस्तार है।
कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रहितों का विरोध किया है — किरण सिंह देव
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मतदाता सूची को लेकर भ्रम फैला रही है। “फर्जी मतदान करने वालों को रोकना हमारा कर्तव्य है और इसके लिए एसआईआर एक अहम माध्यम बनेगा।” उन्होंने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया फिलहाल देश के 12 राज्यों में चल रही है, जिनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है।
एसआईआर ऐतिहासिक प्रक्रिया है — अजय चंद्राकर
भाजपा विधायक एवं एसआईआर कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक अजय चंद्राकर ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार इस स्तर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण पर गंभीरता से काम हो रहा है। “यह अभियान देश को मजबूत करने वाला है, जिसे लेकर कांग्रेस की मौनता सवालों के घेरे में है।” उन्होंने कहा कि अगले 100 दिन भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम और समर्पण की परीक्षा होंगे, जो आने वाले वर्षों के लिए प्रदेश की राजनीतिक दिशा तय करेंगे।
भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की और टोली के सदस्यों को दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी ने किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी, प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन, डॉ. नवीन मार्कण्डेय, समेत प्रदेश पदाधिकारी, एसआईआर टोली सदस्य और जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे।
संभागवार जिम्मेदारी तय
प्रशिक्षण कार्यशाला में संभाग प्रभारियों और संयोजकों की नियुक्ति की घोषणा की गई —
संभाग प्रभारी:
रायपुर — अखिलेश सोनी
दुर्ग — अजय चंद्राकर
सरगुजा — डॉ. विजय शंकर मिश्रा
बस्तर — सौरभ सिंह
बिलासपुर — शिवरतन शर्मा
कार्यालय संचालन: मोहन पवार
कंट्रोल रूम प्रभारी: वैभव वैष्णव, आलोक मेढ़ी, मनीष श्रीवास्तव, वात्सल्य मूर्ति, यजुवेंद्र सिंह
कार्यालय सहायता: मुकेश तिवारी, अंकित द्विवेदी
