Advertisement Carousel

रायपुर से ISIS मॉड्यूल का बड़ा खुलासा: एटीएस की कार्रवाई में दो नाबालिग गिरफ्तार, पाकिस्तान के हैंडलरों से जुड़ाव के सबूत मिले


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सोमवार देर शाम सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। राज्य की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने पाकिस्तान-आधारित ISIS मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए दो नाबालिग किशोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों किशोर सोशल मीडिया के माध्यम से कट्टरपंथी विचारधारा की ओर आकर्षित किए जा रहे थे और राज्य में ISIS नेटवर्क खड़ा करने की दिशा में प्रेरित किए जाने के स्पष्ट सबूत सामने आए हैं।

सोशल मीडिया से हुआ कट्टरपंथीकरण का खुलासा
ATS की शुरुआती जांच में यह पुष्टि हुई है कि पाकिस्तान में सक्रिय ISIS मॉड्यूल भारतीय किशोरों को सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के जरिए निशाना बना रहा था।
एटीएस सूत्रों के अनुसार—
दोनों नाबालिगों को इंस्टाग्राम के एक गुप्त ग्रुप चैट में जोड़ा गया था।
वहां ISIS की कट्टर विचारधारा, हिंसक कंटेंट और भड़काऊ पोस्ट शेयर किए जा रहे थे।
किशोरों को संगठन के पक्ष में सक्रिय होने तथा छत्तीसगढ़ में स्थानीय मॉड्यूल विकसित करने के लिए उकसाया जा रहा था।
डिजिटल चैट, प्रोफाइल और हैंडलरों की लोकेशन पैटर्न की जांच में पाकिस्तान से संचालित नेटवर्क की पुष्टि हुई है।

ISIS के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा था पाक मॉड्यूल
ATS को मिले साक्ष्यों के अनुसार पाकिस्तानी हैंडलर लगातार भारतीय किशोरों को प्रभाव में लेने की कोशिश कर रहे थे।
एजेंसी ने दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन, टैबलेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस जब्त किए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच जारी है।
जांच में सामने आया है कि किशोर ISIS के कंटेंट को शेयर करने, आगे प्रसारित करने और नए युवाओं को जोड़ने की प्रक्रिया में शामिल होने लगे थे।
UAPA के तहत कार्रवाई, कोर्ट में पेश
एटीएस ने दोनों नाबालिगों को अवैध गतिविधि (निवारण) अधिनियम — UAPA की प्रासंगिक धाराओं में गिरफ्तार किया है। चूंकि आरोपी नाबालिग हैं, उन्हें जुवेनाइल कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।
एटीएस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या प्रदेश में और भी किशोर इस नेटवर्क के संपर्क में आए हैं।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दी जानकारी, कहा— ‘सख़्ती से होगी कार्रवाई’
ATS की इस बड़ी कार्रवाई पर उपमुख्यमंत्री एवं गृह विभाग प्रभारी विजय शर्मा ने कहा कि यह लंबी और तकनीकी जांच का परिणाम है।
उन्होंने बताया—
“रायपुर के दो युवा ISIS से जुड़े पाए गए हैं।”
“पाकिस्तान के मॉड्यूल सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के जरिए भारत में युवाओं को प्रभावित कर रहे थे।”
“दोनों को UAPA के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और कोर्ट में पेश किया गया।”
“भारत विरोधी ताक़तों से प्रभावित होकर यह गतिविधि की जा रही थी।”
“प्रदेश सरकार इस पूरे मामले में सख्ती के साथ कार्रवाई करेगी।”
उपमुख्यमंत्री ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे दुष्प्रचार और कट्टरपंथी कंटेंट से सावधान रहने की अपील की है।

जांच जारी, एजेंसियां सतर्क
ATS ने प्रदेशभर में सोशल मीडिया गतिविधियों की निगरानी बढ़ा दी है। एजेंसी को आशंका है कि पाकिस्तानी हैंडलर इसी तरह के ग्रुप्स के जरिये और युवाओं को टारगेट करने की कोशिश कर रहे होंगे।
अभी मामले से जुड़े कई महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्यों की जांच जारी है, जिसके आधार पर और गिरफ्तारियां संभव हैं।
यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में आतंकी संगठनों की डिजिटल घुसपैठ को रोकने की दिशा में सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!