रिपोर्ट / विजय शर्मा / 09424276400
00 60 घरोें के 250 लोगों को मिली पेयजल से राहत
00 इंसान और पशु पी रहे एक घाट का पानी की इस खबर पर असर हुआ
कोंडागाँव / न्यूज पेज 13 में प्रकाशित खबर चारगांव में 10 साल से नही लगा पाये हैण्डपंप सुखी नदी से रेत खोदकर निकालते हे पानी, जन और जानवर एक जगह से पीते है पानी की इस खबर पर असर हुआ है.
राजधानी से अधिकारीयों के मोबाईल पर घण्टीयां बनजे लगी है सरकार के दावे पर सवाल उठाता इस खबर ने जिले के अधिकारीयों को चारगांव के उस नदी तक उतरना पडा और हकिकत देखकर अधिकारी जिला मुख्यालय आकर अपने उच्च अधिकारीयों को इसकी जानकारी दी और गांव में तत्काल नलकुप खनन के आदेश हुये और 7 मई की रात गांव में नलकुप गाडी पहुचकर नलकुप खोद दिया । इसे देख ग्रामीणों में खुशी का ठिकाना नही था क्योकी अब चारगांव के 60 परिवारो को रेत खोदकर जानवरो के साथ पानी पीने की जरूरत नही होगी ।
ग्रामीणों ने हमारा व प्रशासन का माना अभार – सरंपच विक्रम शोरी ने बताया की खबर लगने के बाद लगातार अधिकारीयों के फोन आने शुरू हो गये थे और जिले के कुछ अधिकारी चारगांव पहुचकर गांव के हालात का जायजा लिया और उस नदी तक भी पैदल गये जंहा से ग्रामीण पानी पीते है जिसे देखने के बाद 7 मई को पीएचई विभाग द्धारा गांव में नलकुप खनन किया
