Advertisement Carousel

धीरेंद्र शास्त्री बोले—भूतों पर करूंगा PhD; विदेश में पढ़ाई की इच्छा जताई

भोपाल / बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बना उनका यह बयान कि वे भूत–प्रेत और परालौकिक विषयों पर PhD करना चाहते हैं और इसके लिए वे जल्द ही किसी विदेशी यूनिवर्सिटी में आवेदन करेंगे।


शास्त्री का कहना है कि दुनिया की कई प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में परालौकिक घटनाओं पर शोध होता है। उन्होंने दावा किया कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भी भूतों और आत्माओं से जुड़े विषय पढ़ाए जाते हैं तथा वे इसी दिशा में आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं।


परालौकिक शोध का वैश्विक इतिहास
दुनिया के कई देशों में पैरासाइकोलॉजी और अलौकिक घटनाओं पर वर्षों से शोध होते आए हैं।


– एडिनबरा यूनिवर्सिटी में लगभग 50 साल से परालौकिक घटनाओं पर वैज्ञानिक अध्ययन चल रहा है
– अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और जापान में भी आत्मा, टेलीपैथी और अन्य मनोवैज्ञानिक रहस्यों पर रिसर्च
– भारत में BHU में “भूत विद्या” का कोर्स निरंतर चर्चा में रहता है


विशेषज्ञों के अनुसार ‘Ghost Studies’ नाम से कोई औपचारिक विषय नहीं होता, लेकिन परालौकिक अध्ययन Parapsychology, Psychical Research, Cultural Anthropology और Spiritual Psychology के अंतर्गत पढ़ाया जाता है।


वैज्ञानिकों और तर्कवादियों की आपत्ति
शास्त्री के बयान के सामने आने के बाद वैज्ञानिक समुदाय और तर्कवादी संगठनों ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि ऐसे बयानों से अंधविश्वास बढ़ सकता है और अनुसंधान को वैज्ञानिक पद्धति से जोड़ने की जरूरत है।


वहीं शास्त्री के समर्थक इसे भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का वैश्विक स्तर पर अध्ययन कराने की दिशा में बड़ा कदम मान रहे हैं।


सोशल मीडिया पर चर्चा तेज
शास्त्री के इस बयान ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है। लोग इसे धर्म और विज्ञान के बीच नई बहस की शुरुआत बता रहे हैं। कई उपयोगकर्ताओं का कहना है कि यदि परालौकिक घटनाओं पर वैज्ञानिक शोध होता है तो इससे पारंपरिक मान्यताओं पर नए तथ्यों का प्रकाश डाला जा सकता है।


धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि वे जल्द ही विदेश की यूनिवर्सिटीज—जैसे ऑक्सफोर्ड, हार्वर्ड और कैंब्रिज—के संबंधित विभागों की जानकारी जुटाकर आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। उनका यह बयान फिलहाल चर्चाओं के केंद्र में है।

error: Content is protected !!