Advertisement Carousel

कबड्डी फाईनल का खिताब खडगवां के कब्जे में, पुलिस कम्युनिटि आम जनता तक जुडने का एक अच्छा माध्यम – खेल मंत्री श्री राजवाडे़

** खेल मंत्री ने जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को किया सम्मानित
** दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

कोरिया / प्रदेश के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाड़े ने कहा है कि पुलिस कम्युनिटि आम जनता तक जुडने का एक अच्छा माध्यम है। इससे युवा आगे आकर समाज के विकास में अपना योगदान दे सकते है। श्री राजवाडे आज यहां जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित रामानुज मिनी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इसके पूर्व खेल मंत्री श्री राजवाडे ने कबड्डी प्रतियोगिता के फाईनल मैच के प्रतिभागियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया और उन्होने सिक्का उछालकर फाईनल मैच का शुभारंभ किया। कबड्डी प्रतियोगिता का फाईनल मैच खडगवां और झगराखांड के खिलाडियों के बीच खेला गया। कबड्डी प्रतियोगिता के फाईनल मैच में खडगवां के खिलाडियों ने शानदार जीत हासिल की।

IMG_20180117_214039
खेल मंत्री श्री राजवाडे ने कबड्डी प्रतियोगिता के फाईनल मैच में विजयी प्रतिभागियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि कोरिया जिले में तेजी के साथ खेल सुविधाओं का विस्तार एवं विकास हुआ है। यहाॅ विभिन्न ग्रामीण खेलो के प्रति अनुकूल वातावरण, विद्यमान है। उन्होने कहा कि हार जीत का उतना महत्व नही होता जितना की खेल भावना और अनुशासन का होता है। खेल मंत्री श्री राजवाडे ने कहा कि हार से निराश नही होना चाहिए। बल्कि हार से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। श्री राजवाडे ने कहा कि कबड्डी प्रतियोगिता से एक अलग पहचान मिलती है और आपस में भाईचारा बढता है। उन्होने कहा कि पुलिस कम्युनिटि के माध्यम से आम जनता को जोडने के लिए युवाओं को एक मंच दी गई है। उन्होने युवाओं को उनकी प्रतिभा को निखारकर सामने लाने के लिए पुलिस प्रशासन की प्रषंसा की और उन्होने ऐसी कार्यक्रम लगातार आयोजित करने की भी बात कही। श्री राजवाडे ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे लाने के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है। उन्होने राजनांदगांव की हाॅकी खिलाडी सुश्री रेणुका यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि सुश्री रेणुका यादव ने ब्राजील में आयोजित हाॅकी प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रदेश का नाम रोशन किया और उन्हें आगे बढने के लिए 10 लाख रूपये की राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया है। इससे अन्य खिलाडियों को भी आगे बढने की प्रेरणा मिलती है।

कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने भी कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह को सबोधित किया। उन्होने कहा कि खेल से शारीरिक और बौद्विक विकास के साथ साथ अनुशासन की सीख मिलती है। उन्होने कहा कि जिला प्रषासन द्वारा खेल को बढावा देने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में खेलों का आयोजन कर लोगों में छिपी प्रतिभा को आगे लाने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस कम्युनिटि के माध्यम से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कर युवाओं को जोडने का सार्थक प्रयास किया गया है जो प्रशसनीय है।

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने भी समापन समारोह को संबोधित किया। उन्होने कहा कि जिले के सभी 12 थाना क्षेत्रों में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें युवाओं द्वारा बढचढकर हिस्सा लेकर अपना हौसला आफजायी की थी और खेल का उत्तम प्रदर्षन किया था। उन्होने इसके लिए सभी प्रतिभागी खिलाडियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।

IMG_20180117_214057
इसके पूर्व खेल मंत्री श्री राजवाडे ने कबड्डी प्रतियोगिता के फाईनल मैच में खडगवां के विजयी प्रतिभागियों को 11 हजार रूपये की नगद और शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसी तरह झगराखांड की उपविजेता को भी नगद और शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके अलावा खेल प्रतियोगिता में प्लेयर आॅफ टूर्नामेंट के लिए शंकर को 21 हजार रूपये की राशि प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विजेन्द्र मानिकपुरी ने मैच रेफरी के रूप में अपनी भूमिका अदा की। समापन समारोह में वरिश्ठ नागरिक तीरथ गुप्ता, वेदांती तिवारी, पूर्व नगर पालिका बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे, लखन श्रीवास्तव, रामधन देवांगन, जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल शर्मा, एस.डी.ओ.पी. श्रीमती सोनिया उईके सहित बडी संख्या में खेल प्रेमी और पुलिस प्रषासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

समापन समारोह का संचालन जिला लोक शिक्षा समिति के जिला परियोजना अधिकारी उमेश जायसवाल ने किया।

error: Content is protected !!