नई दिल्ली / दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगामी टी20 सीरीज के लिए महिला टीम की घोषणा हो गई है।
अखिल भारतीय महिला सेलेक्शन कमिटी ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए महिला टीम की घोषणा की। भारतीय महिला क्रिकेट टीम एकदीवसीय सीरीज के समाप्ति के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
भारत की टी20 महिला टीम में निम्नलिखित खिलाड़ी शामिल हैं-
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ती, जेमीमा रॉडरिग, दिप्ति शर्मा, अनुजा पाटिल, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडेय, पूजा वस्त्रकार और राधा यादव
