नवीन शर्मा की रिपोर्ट / 08962233264
00 सौर्दयकरण,चौड़ीकरण और व्यवस्थित आवागमन का इंतजार कर रहे है
00 पार्किग की व्यवस्था हमेशा से रही है समस्या
00 कागजो तक सिमटी योजनांए
चिरमिरी / नव निर्माण के साथ नगर के सौर्दय की बात भी सबसे पहले सामने आती हैं. नगर निगम चिरमिरी में विकास की बातें की जाती है, योजनाएं बनाई जाती है नगर के सौर्दय की चर्चाएं भी होती है लेकिन ये फलीभूत नही होती. सालो से लोग शहर के सौर्दयकरण सड़को के चौड़ीकरण और व्यवस्थित आवागमन का इंतजार कर रहे हैं. योजनाएं कागजो और वादे भाषणों तक ही सीमित होकर रह जाता है. नगर निगम निगम का दर्जा प्राप्त हुये शहर को तो लगभग 13 वर्ष होने को आया पर व्यवस्थित शहर कहलाने से कोसों दूर है. नई निर्माण से शहर का दायरा बढ रहा है और लगातार वाहनो की संख्या भी बढ़ रही है, लेकिन शहर की अवस्थाओं को दुर करने के सार्थक प्रयास नहीं किए जा रहें है
पार्किग की व्यवस्था हमेशा से रही है समस्या –
शहर में वाहनों के पार्किग की कहीं कोई व्यवस्था नही है. इन प्रमुख स्थानो पर जहां लोगो का आवागमन अधिक होता है वही सड़क किनारे खडे़ होने वाले वाहन अधिक अव्यवस्था का कारण बनतें है. संकरी सड़क के दोनो ओर वाहनो का जमावड़ा परेशानी के साथ अव्यवस्था फैलाते है
शहर का ह्रदय स्थल हैं हल्दीबाड़ी –
शहर के बीच हल्दीबाड़ी के विकास की शुरुआत हालांकि पूर्व परिषद ने की थी. लेकिन मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण निर्माण की योजना पर अमल नहीं हो सका. जिससे इस क्षेत्र में दिन भर रोड जाम की स्थिति बनी रहती है. जबकि यह मुख्य मार्ग निगम कार्यालय पोंड़ी सहीत एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय गोरदीपारा होस्पीटल, बड़ाबजार साथ बिलासपुर, कोरबा को भी जाता हैै. साथ ही शहर का ह्रदय स्थल होने के कारण इस मार्ग पर यातायात अधिक रहता है. इसलिए मार्ग चौड़ीकरण के साथ सौर्दयकरण की जरुरत भी महसूस की जाती है. हालांकि इसके लिए इसके लिए कोई विशेष योजना नहीं बनाई गई है लेकिन सड़क के चौड़ीकरण की योजना में यह भी शामिल होना चाहिये.
सौर्दयकरण,चौड़ीकरण और व्यवस्थित आवागमन का इंतजार कर रहे है –
शहर मे कही भी पार्किग की व्यवस्था नहीं होने से भारी वाहनों के सड़क में खडे होने से बिगड़ी यातायात व्यवस्था में सुधार की बड़ी मांग बनी हुई है. शहर का ह्रदय होने के बावजूद सालो से इस मार्ग का सौदर्यीकरण की बात सालो से चल रही है. जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी भी इस मार्ग के सौदर्यीकरण की हामी भर चुके है, लेकिन पहल आज तक नहीं हुई है. इस मार्ग से सैकड़ो यात्री बसो के साथ अन्य वाहनों का आवागमन होता है. इस मार्ग का सौदर्यीकरण होता है तो बाहर से आने वाले और यहां से गुजनरे वालों की नजर में शहर की शान बन सकती है .
बनाई थी विकास की योजना –
पूर्व पालिक परिषद ने हल्दीबाड़ी के मेनरोड़ हाई स्कुल के पास के सड़क चौड़ीकरण के साथ मार्केट बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन इस पर अमल नहीं हो सका है. इस मार्ग पर अतिक्रमण हटाने और सड़क के चौड़ीकरण में संभावित परेशानियों के कारण प्रशासन भी आगे नहीं आ रहां है.
