दिल्ली / कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजों के बाद पार्टी की हार स्वीकार करते हुए कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है वे उसका स्वागत करते हैं.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर जीती हुई पार्टियों को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस तब तक संघर्ष करती रहेगी जब तक वह जनता का विश्वास फिर से नहीं हासिल कर लेती.पांच राज्यों में से कांग्रेस की दो जगह सरकार थी-असम और केरला- इन दोनों जगहों पर इसे बुरी हार का स्वाद चखना पड़ा है. असम में बीजेपी ने एकतरफा जीत हासिल कर तरुण गोगोई के 15 साल के शासन का अंत कर दिया वहीँ, केरल में एलडीएफ ने कांग्रेस इन नेतृत्व वाली यूडीएफ को सत्ता से बाहर कर दिया है.इस नजरिये से देखें तो कांग्रेस महज उत्तराखंड, कर्नाटक और नार्थईस्ट के कुछ छोटे राज्यों तक ही सीमित होकर रह गई है. इस लिहाज से देश की सबसे पुरानी पार्टी अब देश में सफाए के कगार पर है.
यह बात कांग्रेस लीडरशिप के लिए निश्चित रूप से चिंताजनक है. हालांकि कांग्रेस को वेस्ट बगल में लेफ्ट से गंठजोड़ का फायदा मिला है. वह प्रदेश में दूसरे नंबर की पार्टी के रूप में उभरी है.