Advertisement Carousel

सड़क हादसा, दो लोगों की मौके पर ही मौत

रिपोर्ट / सुशील कुमार / 9098818185
सरगुजा / उदयपुर / सोमवार की रात 10 बजे करीब उदयपुर-सूरजपुर मार्ग पर थाना उदयपुर अंतर्गत ग्राम रिखी में भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें बाईक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को 10 बजे करीब दो युवक जो बगैर नम्बर की डिलक्स बाईक में सवार थे उदयपुर से सूरजपुर की ओर जा रहे थे तभी ग्राम रिखी में सामने से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी04जेडी0944 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये बाईक सवारों को जर्बदस्त टक्कर मार दी। टक्कर से बाईक में पीछे बैठा युवक उछलकर दूर जा गिरा और सिर में काफी गंभीर चोट होने से मौके पर ही मौत हो गया। बाईक और चालक ट्रक के सामने वाले हिस्से में फंसे रह गया, ट्रक उसे घसीटते हुये लगभग 30 मीटर तक ले गया । पूरे शरीर में गंभीर चोट आने और घसीटने से बाईक चालक की भी मौके पर ही मौत हो गयी और बाईक ट्रक में ही फंसा रहा । टक्कर की आवाज सुनकर गांव वाले जब तक दौड़ कर पहुंचे चालक वहां से ट्रक छोड़कर फरार हो गया था। घटना की सूचना पर उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की विवेचना कर रही है। समाचार लिखे जाने तक मृत युवकों की पहचान नहीं हो पाई थी।

error: Content is protected !!