कोरिया / चिरमिरी / मौका था अंजनहिल शहीद स्मृति राज्य स्तरीय डे नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मैच का। जहां मुख्यअतिथि के रूप में पहुचे खेल व श्रम विभाग मंत्री भैयालाल राजवाड़े, कार्यक्रम के अध्यक्ष राज्य वोनोषधि बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के रामप्रताप सिंह जी, विधायक मनेंद्रगढ़ श्यामबिहारी जायसवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष तीरथ गुप्ता ने अाव देखा न ताओ और जड़ दिए चौके – छक्के।
ज्ञात हो की चिरीमिरी हीरगीर मैदान मे पिछले 37 दिनों से चल रहे मुकाबले के समापन कार्यक्रम मे पहुचे भाजपा दिग्गज नेता फाइनल में पहुची कोरबा व भालुमाडा के टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने मैदान पहुचे और परिचय प्राप्त करने के बाद एक के बाद एक दिग्गज भाजपाईयों ने बल्ला पकड़ा औऱ चौके – छक्को की बारिश कर दी।
खिलाडिय़ों के हाथ मे देखा बल्ला फिर क्या जमकर लगाये दिग्गज भाजपाइयों ने चौके – छक्के
-