Advertisement Carousel

बिल देने का नियम यहाँ क्यों नही या अाप लेते ही नही – अपना हक जरूर मांगिए

अगर आप किसी भी दुकान या मॉल से कोई भी सामान खरीदते है, तो आपको बिल देने का नियम है। इसे कंज्यूमर के फायदे के लिए बनाया गया है। जिसका सरकार कड़ाई से पालन करने का दावा भी करती है। कंज्यूमर भी दुकान से सामान खरीदने पर बिल मांगते है, लेकिन कुछ शॉप ऐसी है। जहां पर न तो कंज्यूमर बिल मांगते है और न ही शॉप मालिक उन्हें बिल देता है। अगर कोई कस्टमर इन दुकानों में बिल मांगता है तो उसको शॉप मालिक टहला देता है। अगर कस्टमर बिल देने की जिद करता है तो उसको शॉप मालिक बिल देने से ही मना कर देते है। इन दुकानों में नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जाती है। इस बारे में जिम्मेदार अधिकारियों को भी मालूम है, लेकिन वे कार्रवाई करने से बचते है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये दुकान कौन सी है? तो बताते है कि ये पान की गुमटी से लेकर वाइन शॉप और मॉडल शॉप है। अब सवाल है कि इससे उनको क्या फायदा होता है और कस्टमर को क्या घाटा होता है, बिल नहीं देने से दुकानदारों को मोटी कमाई होती है तो कस्टमर को नुकसान सहना पड़ता है। वो जरूरत पड़ने पर क्लेम नहीं कर सकता है।
आप अपना हक जरूर मांगिए – ये अापका हक है।
पीना है तो बिना बिल के ही लेनी पड़ेगी –
समूचे प्रदेश में शहर में गली से लेकर पॉश इलाके में देशी- अंग्रेजी शराब के ठेके हैं। इन शाप पर कस्टमर को बिल नहीं दिया जाता है। बिल मांगने पर दुकानदार कहते है कि क्या इस शहर में नए आए हो। यहां पर बिल नहीं दिया जाता है। अगर बिल लेने के चक्कर में पड़ोंगे, तो कहीं शराब नहीं मिलेगी।
बार में थमा देते है कच्चा बिल –
ज्यादातर शहरी इलाके के लोग बार में पीने जाते है। वहां पर ज्यादातर कस्टमर मिडिल और अपर क्लास के होते है। वहां पर कस्टमर को बिल तो दिया जाता है, लेकिन वो कच्चा होता है। उसमें न तो बार का नाम लिखा होता है और न ही कोई नम्बर। वो सिर्फ कम्प्यूटर का प्रिंट होता है।
टैक्स बचाने और नकली शराब खपाने के लिए होता है सारा खेल –
देशी दारू के ठेके से लेकर बार में बिल न देने के पीछे टैक्स चोरी का खेल होता है। जिससे उनको लाखों की कमाई होती है तो वहीं गर्वमेंट को करोड़ों रुपए की चपत लगती है। जिसके बाद वे जरूरत के हिसाब से बिल दिखा देते है।
बिल लेने से है कई फायदे –
अगर आप शराब की बोतल, अध्धी या क्वार्टर खरीदने के समय बिल नहीं लेते है, तो आप बड़ी भूल कर रहे है। एडवोकेट अब्दुल रशीद (साजन) ने बताया कि बिल न लेने से आप ठेके वाले पर कोई क्लेम नहीं कर सकते है। जिससे कस्टमर को नुकसान उठाना पड़ सकता है। मसलन अगर आपको ठेके वाला नकली शराब की बोतल थमा देता है और उसको पीने के बाद आपको कोई नुकसान हो जाता है तो आप बिना बिल के उसके खिलाफ कोई मुकदमा नहीं दर्ज करा सकते है। साथ ही अगर ठेके वाला आपको तय रेट से ज्यादा रुपए लेता है, तो भी आप बिना बिल के उस पर क्लेम नहीं कर सकते है। उन्होंने बताया कि बिल लेने से कई फायदे है। इससे कोई भी ठेके वाला आपके साथ चीटिंग नहीं कर पाएंगा और शराब बेचने में डरेगा। उनके मन में पकड़े जाने पर कार्रवाई होने का डर बना रहेगा…

images (23)– – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – –
अपना हक जरूर मांगिए
– – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – –
01- बिल आप किसी भी चीज को खरीदने पर अवश्य लें फिर चाहें वो पांच रुपए की हो या फिर पांच सौ रुपए की। अगर दुकानदार बिल नहीं देता है तो आप उपभोक्ता फोरम में मामला दर्ज करा सकते हैं.
02- जो दुकानदार बिल न दे आप उसकी शिकायत सेल्स टैक्स या एक्साइज ऑफिसर से लिखित रूप में कर सकते हैं.
03- अगर आप बिल नहीं लेंगे तो फिर गलत या फिर एक्सपायरी सामान मिलने पर आप कोई क्लेम नहीं कर सकेंगे.

error: Content is protected !!