Advertisement Carousel

2 आरोपी सहित 4 मोटर साईकल बरामद, चिरमिरी पुलिस को मिली कामयाबी

रिपोर्ट / संतोष प्रसाद दिवेदी
कोरिया / चिरमिरी थाना प्रभारी शिवेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में चिरमिरी पुलिस को एक बडी कामयाबी मिली है। उन्होने बाईक चोरो का पर्दाफास किया जिनका लिंक उडिसा के चोरो से है और ये बाईक चोर यहां के बाईक चोरी कर बाहरी राज्यों में खपा देते है। मामले में चिरमिरी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 2 आरोपी सहित 4 मोटर साईकल बरामद किया है।
IMG-20160722-WA0344मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दिनदयाल चौरसिया निवासी हल्दीबाडी ने पिछले 19 जुलाई को चिरमिरी थाना में एक रिपोर्ट लिखवाई कि स्टेट बैंक हल्दीबाडी के सामने से हीरो पैशन प्रो, गाडी क्रमांक सी0जी0 16-9259 चोरी हो गया। जिसमें चिरमिरी थाना में अपराध क्रमांक 244/16 धारा 379 भ.द.वि. पंजीबद्ध कर अज्ञात चोर के विवेचना में जुटी। मुखबीर से सूचना मिलने पर आरोपी जानू कुमार पनिका और फिलिंस उरांव जो निवासी भैंसा दफाई हल्दीबाडी के है। पूछताछ के दौरान इन्होने स्वीकार किया की हीरो पैशन प्रो गाडी क्रमांक-सी.जी.16-9259 को स्टेट बैंक के सामने से चोरी करना बताया। इसके अलावा उन्होने एक यामहा एफ जेड मोटर साईकल जो बिना नंम्बर का पुराना है इसी साल कोतमा से चोरी कर लाया गया था कबूल किया और एक बजाज कावसाकी कैलीबर गाडी नंम्बर सी.जी.16 6775 को चिरमिरी से चोरी करना स्वीकार किया। मेमोरंडम के आधार पर जानू कुमार से चोरी का मोटर साईकल जो लाल रंग का हिरो पैशन प्रो एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साईकल गाडी क्रमांक – सी.जी.16 सी.ए./9324 व दूसरा आरोपी फिलिंस से चोरी का दो नग नम्बर प्लेट सी.जी.16सी.बी/9259 एंव मोटर साईकल का शीशा और एक पुराना बंद हालत में बिना नम्बर का यामहा एफजेड मोटर साईकल और कावासाकी कैलीबर मोटर साईकल गाडी क्रमांक-सी.जी.16/6775 मेमोरेन्डम के आधार पर जप्त किया गया। इस मोटर साईकल चोरो से पूछताछ में आरोपी ने कबुल किया की ये उडिसा राज्य के मोटर साईकल चोरी करने वाले गिरोह संबंध है।

IMG_20160716_121306इस कार्यवाही में थाना प्रभारी शिवेन्द्र राजपूत, स0उ0नि0 लवांग सिंह, स0उ0नि0 अमर जायसवाल, आरक्षक प्रिंस राय व विनोद तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!