Advertisement Carousel

विधायक श्याम बिहारी ने नए पुल का किया भूमिपूजन

कोरिया / विकासखण्ड खड़गवां क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवाडांड के उरांवपारा में 6 लाख रूपए राशि के पुल निर्माण का भूमिपूजन विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने किया।
19-2विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पंचायत देवाडांड में गत दिवस उरांवपारा पहुच मार्ग पर 6 लाख रूपए राशि के पुल निर्माण का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस दौरान विधायक जायसवाल ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद से आज तक कोई विधायक यहां नहीं पहुंचा था। जिसकी शिकायत आप सभी निरंतर मेरे समक्ष करते रहे है। साथ ही आप सभी ने मांग भी रखी थी कि बरसात के दिनों में उरांवपारा के निवासियों का आवागमन पुल न होने के कारण अवरूध हो जाता है। जिसके निराकरण हेतु मैने पहल की और यह पुल निर्माण का कार्य स्वीकृत हुआ। आज आप सभी के लिए व मेरे लिए भी हर्ष की बात है कि आपकी मांगों को आज पूरा करते हुए आज पुल निर्माण का भूमिपूजन संपन्न किया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मंच निर्माण कराये जाने की मांग विधायक के समक्ष रखी। जिस पर विधायक श्री जायसवाल ने विधायक मद से 2 लाख रूपए राशि मंच निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही उरांवपारा में सांस्कृति मंडली 10 हजार रूपए की दरी व खाना बनाने के सामना प्रदान करने की भी घोषणा की। इस दौरान सरपंच देवाडांड हीर सिंह, प्रसिद्धनारायण, अजय साहू, धनंजय पाण्डेय, लालबहादुर, रमेश भगत, दिनेश भगत, छत्र साय सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!