Advertisement Carousel

दोहरे हत्या का फरार आरोपी दस माह बाद पुलिस के हत्थे लगा

पेंड्रा / पेंड्रा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिसमें पुलिस ने दस माह से फारार दोहरे हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है।               दरअसल पुरा मामला पेंड्रा थानाक्षेत्र के घनपुर गांव का है जहां रहने वाला आरोपी कृष्णपाल सिंह ने 10 जनवरी 2016 की दरमियानी रात अपने बड़े पिता लाल सिंह और बड़े पिता के बेटे वीरन सिंह की फावड़ा मारकर बेरहमी से हत्या कर दी और बड़ी मां निराशा बाई के उपर भी आरोपी ने हमला किया पर निराशा बाई किसी तरह कमरे में घुसकर अपनी जान बचायी आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद पैदल ही लटकोनी खुर्द होते हुये रुमगा और कोटमी में जाकर सुबह बस पकड़कर फरार हो गया। पेंड्रा पुलिस को मुखबीरों से सुचना मिली की धनपुर गांव में अपने बड़े पिता जी और बड़े भाई की बेरहमी से हत्या करने वाला कृष्णपाल सिंह आज गांव में देखा गया है जिसके बाद तत्काल पेंड्रा पुलिस दल बल के साथ गांव में दाखिल हुई और गांव में एक सुनसान जगह पर कुछ लोगो के साथ कृष्णपाल भी जुआ खेल रहा था और पुलिस को देख कृष्णपाल भी मौके से भागना चाहा पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वही आरोपी की माने तो हत्या की वजह उसकी बड़ी मां के टोनही होने का शंक और घर में कृष्णपाल के द्वारा बनवाये गये शिवमंदिर का पानी बहकर उसकी बड़ी मां के घर की ओर जाने से उनके घर में पानी की वजह से दीवाल में शीत आने के चलते रोज रोज विवाद होना। वही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जूट गयी है ।

error: Content is protected !!