Advertisement Carousel

नगर निगम ने अपने मृत कर्मचारी के परिवार को 50 हजार का अनुग्रह राशि प्रदान किया

चिरमिरी / नगर पालिक निगम के योजना शाखा के सह-प्रभारी रहे जगदीश उईके के आकस्मिक मृत्यु उपरांत कल नगर निगम प्रबंधन ने मृत परिवार के प्रति पूर्ण सद्भावना प्रगट करते हुए महापौर के. डोमरू रेड्डी के हांथो मृतक कर्मचारी जगदीश उईके की पुत्री को 50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि का चेक प्रदान किया।

           इस अवसर पर आयुक्त बी. एल. सुरक्षित, लेखा प्रभारी उमा शंकर साहू, स्थापना प्रभारी शम्पा सिन्हा, लिबी0पी0 अनिल, सहित जनप्रतिनिधि एवं नागरिक बंधू उपस्थित थे।
error: Content is protected !!