रिपोर्ट / ध्रु दिवेदी / 9425583677
कोरिया – मनेन्द्रगढ / बीते कई महीनों से हो रही लगातार चोरियों के सिलसिले को रोकने और आरोपियों को पकडने में कोरिया पुलिस को बडी सफलता मिली है। पकडे गए 6 आरोपियों के पास से लगभग 10 लाख रू की संपति बरामद हुई है। इस अंर्तराज्जीय गिरोह का एक युवक अभी फरार है जिसको पकडने के लिए पुलिस लगातार पहल कर रही है।
कोरिया पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार ने इस बारे में एसडीओपी कार्यालय मनेन्द्रगढ में आयोजित प्रेस वार्ता में मनेन्द्रगढ इलाकें में हुई चोरियों का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोरी के मामलों को शीघ्र सुलझाने के लिए एक टीम गठित की गई थी जिसने अपने मुखबिरों का जाल फैलाकर लगातार पतासाजी की जिसमें दुर्गेश श्रीवास, अखिलेन्द्र उर्फ बबलू, राजू सिंह उर्फ शंकर, राकेश कुमार सिंह उर्फ प्रकाश, नरूद्दीन खान उर्फ गुड्डू को हिरासत में लेकर इनके पास से 10 लाख रू का माल बरामद किया गया है। इनके पास से एक देशी कट्टा व कारतूस के साथ सोने चांदी के जेवरात, चोरी की रकम से खरीदी गई जमीन के कागजात भी बरामद किए गए हैं। इस गिरोह में शामिल युवक पूरी रैकी करने के बाद चोरी की बारदात को अंजाम देते थे इन युवकों ने मनेन्द्रगढ के चनवारीडांड में हुई चोरी के अलावा पुरानी बस्ती में हुई चोरी, बस स्टैण्ड के सूने मकान में हुई चोरी, केन्द्रीय चिकित्सालय के नर्स के घर में हुई चोरी, टीवी टावर रोड में बने प्रदीप श्रीवास्तव के मकान में हुई चोरी को स्वीकार किया है। मनेन्द्रगढ पुलिस को मिली सफलता पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता ने 10 हजार रू नगद ईनाम देने की घोषणा की है।