Advertisement Carousel

कलेक्टर कोरिया किया आदिवासी बालक आश्रम मुरमा का आकस्मिक निरीक्षण

कोरिया / कलेक्टर एस.प्रकाश ने लोक सुराज अभियान 2017‘‘ लक्ष्य समाधान का ‘‘ के तहत विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम मुरमा में संचालित आदिवासी बालक आश्रम का आकस्मिक निरीक्षण किया।
             इस अवसर पर उन्होने आश्रम के छात्रों से आत्मीय बातचीत की। कलेक्टर श्री प्रकाश ने बातचीत के दौरान छात्रों से उनके भोजन व्यवस्था, पेयजल, साफ सफाई ओैर अधीक्षक के कार्यव्यवहार के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्री प्रकाश ने छात्रों से कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे अपनी लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है। उन्होने छात्रों को मन लगाकर पढाई करने की समझाईश दी। बातचीत के दौरान उन्होने छात्रों से उनके पालकों के कार्यों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।
          इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री संतन जांगडे और बैकुण्ठपुर एवं सोनहत अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरूण कुमार मरकाम भी मौजूद थे।
error: Content is protected !!