Advertisement Carousel

डॉ. अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में निगम के सभागार में कार्यक्रम आयोजित

कोरिया / चिरीमिरी – डॉ. अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आज चिरमिरी नगरपालिक निगम के सभागार में कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमे सर्वप्रथम डॉ. अम्बेडकर जी के छाया चित्र पर प्रभारी महापौर विजय चक्रवर्ती निगम आयुक्त बी.एल. सुरक्षित एवं एमआईसी सदस्यों के द्वारा माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित की गई, सभी ने बाबा साहब का जयकारा लगाया। कार्यक्रम में प्रभारी महापौर ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के उद्देश्य की जानकारी देते हुए अपनी वाणी को विराम दिया। पूर्व पार्षद श्रीपत राय ने अपने उद्बोधन में बाबा साहब के जीवनी की  व्यख्या करते हुए पूरे विस्तार से बाबा साहब के बारे में सभी को अवगत कराया। इसी तरह से सभी ने बाबा साहब के जयंती के उपलक्ष में अपना संदेश दिया वहीं निगम सभागार में आए क्षेत्र की महिला स्व सहायता समूह के द्वारा रंगोली बनाकर बाबा साहब की जयंती मनाई। इसी दौरान प्रभारी महापौर चक्रवर्ती व एमआईसी श्री दत्ता ने कोरिया कालरी चौक में बने अम्बेडकर चौक में जा कर बाबा साहब के प्रतिमा पर पुष्प गुच्छ अर्पित किया।

इस कार्यक्रम के में प्रभारी महापौर विजय चक्रवर्ती,निगम आयुक्त बी.एल.सुरक्षित , एमआईसी सदस्य रजत दत्ता, नीलांचल रावल, पूर्व पार्षद श्रीपत राय, लेखा प्रभारी उमाशंकर साहू, विद्युत प्रभारी प्रकाश तिवारी, जल – वाहन प्रभारी चंद्रिका तिवारी, स्वछता प्रभारी उमेश तिवरी, उपअभियंता एम.एल. साहू, अशोक सिंह, विजय बधावन, स्थापना प्रभारी श्रीमती सम्पा सिंहा, संगीता रैदाश, लक्की सिंह, अनुज मिश्रा, महिला स्व सहायता समूह से अनामिका, उषा, माला, रूखमणी, हीरा चौहान, हरादास, सुखबाई, राजकुमारी, मीना समुन्द्रे, उमा, पिंकी हथ्गेन सहित निगम के आला अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!