Advertisement Carousel

कोयले के भंडार में लगी आग, फटी दरारों से निकल रही जहरीली गैस, SECL ने आनन – फानन में कराई मिट्टी फिलिंग

कोरिया / चिरमिरी – शहर के डोमनहिल क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल की संचालित सीएचपी साइडिंग कालापानी में रेल्वे प्रबंधक द्वारा बिछाई गई रेल लाईन के नीच कोयले के भंडार में अचानक आग लगने से अफरा – तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है वर्तमान में डोमनहिल सीएचपी साइडिंग में एक रेल्वे की माल गाड़ी लगी हुई है जो कोयले को को लेकर जिले से बाहर जाती है मामले की जानकारी होने पर एसईसीएल के सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा मौके पर पहोंच कर अपने जेसीबी से बढ़ती आग पर काबू पाने के लिए मिट्टी डलवाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन अचानक मौके पर बड़ी बड़ी दरार पड़ने पर जमीन के नीचे से जहरीली गैस का रिसाव होता देख सम्बंधित अधिकारी मौके से फरार हो गए और वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ने के कारण कोयले में लगी आग ने जमीन से निकलने वाली जहरीली गैस ने जमीन से बाहर ऑक्सीजन के मिलने से और भी बढ़ा रूप ले लिया है। जो बड़ी दुर्घटना की ओर इशारा करती है । बावजूद इसके घटना स्थल से महज 100 मीटर की दुरी पर एसईसीएल के अधिकारियों सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग निवास रथ है जिनमे भय का माहौल देखने को मिल रहा है। मामले में तत्काल कोई उपाए के विपरीत एसईसीएल प्रबंधक कुछ करने के बजाए अपनी दुरी बनाए हुए है और किसी बड़ी दुर्घटना का इंतेजार कर रही है ।
जानकारी अनुसार अभी दो माह पूर्व ही डोमनहिल क्षेत्र से हल्दीबाड़ी जाने वाले मुख्य मार्ग से महज 100 मीटर की दुरी पर इसी जमीन से निकलने वाली जहरीली गैस की चपेट में आने से एक चरवाहे फरियाज आलम के साथ उसकी बकरी की मौत हो गई थी जिस मामले में पीएम रिपोर्ट के आधार पर एसईसीएल के क्षेत्र अंतर्गत चार से पांच अधिकारियों पर अपराध भी थाना चिरमिरी में दर्ज किया गया है जिसकी विवेचना चल रही है उसके बाद भी वर्तमान में दूसरे स्थान पर जहरीली गैस के रिसाव से स्थानीय लोगो में भय का माहौल देखने को मिल रहा है लेकिन एसईसीएल प्रबंधक तत्काल इसकी रोक थाम के बड़ी दुर्घटना होने का इंतेजार कर रही है ।

के सामल मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल चिरमिरी एरिया – मामले की जानकारी होने पर सम्बंधित क्षेत्र अधिकारीयों को तत्काल आग काबू करने और घटना स्थल पर मिट्टी डालने का निर्देश दिया गया है । वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ने के कारण आग लगी है जल्द ही सबकुछ ठीक होगा ।

error: Content is protected !!