Advertisement Carousel

लालू-शहाबुद्दीन का ऑडियो टेप सार्वजनिक

दिल्ली / जेल में बंद अपराधी शहाबुद्दीन और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बीच बातचीत का ऑडियो टेप एक नीजि चैनल पर सार्वजनिक हुआ, भाजपा नेता सुशील मोदी ने, नीतिश कुमार से की मांग, कहा, लालू यादव की जमानत रद्द कराने के लिए कोर्ट का रुख करे बिहार सरकार।
बिहार भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद और शहाबुद्दीन के बीच बातचीत का टेप सामने आने के बाद ये साफ हो गया है कि बिहार सरकार अपराधियों पर निर्भर हो गई है।

वे आज पटना में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि लालू प्रसाद का एक जघन्य अपराधी सैयद शहाबुद्दीन से जेल में फोन पर बात करना एक अपराध है। वे आज नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने संवैधानिक मर्यादाओं की अवहेलना की है और ये लोकतंत्र के लिए एक शर्मनाक दिन है।

error: Content is protected !!