Advertisement Carousel

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मे 01 नक्सली ढेर, दों बंदूक, आईईडी सहित नक्सली सामग्री बरामद

बीजापुर/ पुलिस – नक्सली मुठभेड़ मे 01 नक्सली ढेर होने की जानकारी मिली है, इस दौरान दों बंदूक, आईईडी सहित नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है ।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर विवेकानन्द सिन्हा, उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा पी0सुंदरराज के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक बीजापुर के0एल0ध्रुव एवं अति.पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के दिशा निर्देश पर आज सुबह थाना भैरमगढ़ से थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण केंवट के हमराह जिला बल सूचनाओं के आधार पर ग्राम केशकुतुल की ओर रवाना हुये, तभी सुचना मिली की रोड निर्माण कार्य में लगी पुलिस पार्टी पर नक्सलियों द्वारा हमला करने की योजना बनाई जा रही है जिसके लिये 08-10 नक्सलियों द्वारा रेकी की जा रही है।
सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना भैरमगढ़ से पुलिस पार्टी जैसे ही सुराखडा( केशकुतुल )के पास पहुची नक्सलियों की इसकी भनक लग गई एवं नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियान लूटने की नीयत से अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दिये। जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसमर्पण हेतु ललकारा गया एवं फायरिंग नही रूकने पर सुरक्षित आड़ लेकर जवाबी कार्यवाही की गई। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में 01 नक्सली को मार गिराया गया एवं मौके से 01 नग भरमार, 01 नग 303 बोर देशी कट्‌टा, डेटोनेटर टिफिन बम एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई। मारे गये नक्सली की शिनाखत *रतन उज्जी उर्फ रतन हेमला उर्फ आयतु उज्जी उम्र 32 वर्ष साकिन सुराखडा के रूप में हुई जो वर्तमान में स्मल एक्शन टीम (भैरमगढ़ क्षेत्र)* में सदस्य था। मारा गया नक्सली रतन हेमला वर्ष 2005 में सलवा जुड़ुम के समय नक्सली संगठन में शामिल हुआ । 2006 से 2008 तक मिरतुर एलओएस का सदस्य रहा । 2009 में 02 नम्बर कंपनी में रहा । 2010 में डिवीज़न सप्लाई टीम में रहा । 2011 मे मिरतुर एलओएस डिप्टी कमाण्डर रहा । 2012 में माटवाड़ा जनमिलिशिया कमाण्डर रहा । 2014 से वर्तमान तक भैरमगढ़ एरिया में स्माल एक्शन टीम में सक्रिय रहा ।

मारे गये नक्सली का आपराधिक इतिहास – 
00 2006 में रानीबोदली कैम्प अटैक कर 56 जवानों की हत्या में शामिल रहा
00 2007 में थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत तड़केल में 06केरिपु जवानों की हत्या में शामिल रहा
00 2010 में सल्वा जुड़ुम कार्यकर्ता चन्द्रु की मिरतुर बाजार में हत्या कर दी गई थी जिसमें शामिल रहा
00 2011 में थाना मिरतुर के सहायक आरक्षक कुम्मा की हत्या में शामिल रहा ।
00 2012 में थाना मिरतुर के सहायक आरक्षक लच्छु की हत्या में शामिल रहा ।

error: Content is protected !!