कोरिया / भारत सरकार के मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डाॅ महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने आज जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित रामानुज मिनी स्टेडियम में ’’सबका साथ सबका विकास’’ सम्मेलन में निरंतर स्वयं सहायता समूह की श्रीमती फूलवती को ई-रिक्षा प्रदान किया।
उन्होने ई-रिक्षा मिलने पर श्रीमती फूलवती को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होने पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए ई-रिक्षा को उपयोगी और सार्थक बताया। उन्होने कहा कि अन्य जिलों की भांति कोरिया जिले की महिलाओं ने भी ई-रिक्षा के क्षेत्र को आजीविका का साधन बनाने का निर्णय लिया है। जो सराहनीय है। इस अवसर पर उन्होने गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रामसेवक पैकरा, श्रम-खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाडे, छग में संसदीय सचिव एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र की विधायक श्रीमती चंपादेवी पावले और मनेन्द्रगढ क्षेत्र के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के साथ श्रीमती फूलवती की ई-रिक्षा में बैठकर विकास प्रदर्षनी का अवलेाकन किया।
