०० संसदीय प्रणाली से रू-ब-रू हुए बस्तर के पंच-सरपंच
रायपुर / हमर छत्तीसगढ़ योजना में अध्ययन-भ्रमण पर आए बस्तर जिले के 200 से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों ने कल यहां छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर का भ्रमण कर संसदीय कार्यप्रणाली को समझा और विधानसभा के कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात की।
विधानसभा के अधिकारियों ने बस्तर के जनप्रतिनिधियों को सेंट्रल हाल, प्रेक्षागृह, समिति कक्ष और पुस्तकालय का भ्रमण कराया। पंचायत प्रतिनिधियों को विधानसभा के सदन के भीतर ले जाकर पक्ष-विपक्ष के विधायकों की बैठक व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी। उन्हें संसदीय व्यवस्था, विधानसभा के कार्यों और कार्यवाहियों के बारे में भी बताया गया।
मनेन्द्रगढ़ के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने बस्तर के पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमर छत्तीसगढ़ योजना मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की दूरदर्शी सोच है। त्रि-स्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था की सबसे छोटी इकाई ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को अध्ययन भ्रमण के जरिए और सशक्त बनाया जा रहा है। यहां शिक्षण-प्रशिक्षण और शासन की योजनाओं की बेहतर जानकारी के साथ आप लोग अपनी पंचायतों में प्रभावी काम करने में सक्षम होंगे।
